Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Dec, 2025 12:30 PM

अगर आप दिसंबर 2025 के आखिरी हफ्ते में बैंक से जुड़े जरूरी काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, इस दौरान देश के अलग-अलग राज्यों में बैंक छुट्टियां रहेंगी। ये छुट्टियां...
बिजनेस डेस्कः अगर आप दिसंबर 2025 के आखिरी हफ्ते में बैंक से जुड़े जरूरी काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, इस दौरान देश के अलग-अलग राज्यों में बैंक छुट्टियां रहेंगी। ये छुट्टियां पूरे देश में एक जैसी नहीं होंगी, बल्कि राज्य और शहर के हिसाब से अलग-अलग लागू होंगी।
दिसंबर महीने की सबसे बड़ी राष्ट्रीय छुट्टी क्रिसमस (25 दिसंबर) है। इस दिन पूरे देश में सरकारी और निजी सभी बैंक बंद रहेंगे। वहीं नॉर्थ-ईस्ट के कई राज्यों में क्रिसमस के आसपास लगातार छुट्टियां पड़ रही हैं, जिससे वहां बैंकिंग सेवाएं कुछ दिनों तक प्रभावित हो सकती हैं।
दिसंबर 2025 के आखिरी हफ्ते की बैंक छुट्टियां
- 24 दिसंबर (क्रिसमस ईव): आइजोल, कोहिमा और शिलॉन्ग में बैंक बंद
- 25 दिसंबर (क्रिसमस): पूरे देश में सभी बैंक बंद
- 26 दिसंबर (क्रिसमस सेलिब्रेशन): आइजोल, कोहिमा और शिलॉन्ग में बैंकिंग सेवाएं बंद
- 27 दिसंबर: केवल कोहिमा में बैंक बंद
- 30 दिसंबर (यू कियांग नांगबह की पुण्यतिथि): शिलॉन्ग में बैंक बंद
- 31 दिसंबर (न्यू ईयर ईव / इमोइनु इराटपा): आइजोल और इंफाल में बैंक बंद
बैंक बंद रहने पर कौन-सी सेवाएं मिलेंगी?
- UPI
- मोबाइल बैंकिंग
- इंटरनेट बैंकिंग
- ATM सेवाएं
सामान्य रूप से चालू रहेंगी। हालांकि, चेक क्लियरिंग, कैश जमा या निकासी और ब्रांच काउंटर से जुड़े काम नहीं हो पाएंगे, क्योंकि ये सेवाएं नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत आती हैं।
ग्राहकों के लिए सलाह
अगर आपको बैंक ब्रांच से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है, तो छुट्टियों से पहले ही अपनी योजना बना लें, ताकि आखिरी हफ्ते में किसी तरह की परेशानी न हो।