Edited By Rohini Oberoi,Updated: 09 Jul, 2025 10:46 AM

बेंगलुरु से एक बेहद दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने ममता और मानवता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नेलमंगला के विश्वेश्वरपुरा इलाके में एक महिला ने कथित तौर पर अवसाद और पारिवारिक व आर्थिक तंगी से जूझते हुए अपने ही 45 दिन के दुधमुंहे बच्चे...
नेशनल डेस्क। बेंगलुरु से एक बेहद दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने ममता और मानवता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नेलमंगला के विश्वेश्वरपुरा इलाके में एक महिला ने कथित तौर पर अवसाद और पारिवारिक व आर्थिक तंगी से जूझते हुए अपने ही 45 दिन के दुधमुंहे बच्चे को उबलते पानी में डालकर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
देर रात दिया वारदात को अंजाम, पति था शराबी
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार आरोपी महिला राधा अवसाद से पीड़ित थी। बताया जा रहा है कि उसका पति एक शराबी व्यक्ति है जो ऑटो चलाता है। पारिवारिक कलह और आर्थिक तंगी ने उसकी मानसिक स्थिति को और भी खराब कर दिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राधा ने इस अमानवीय घटना को देर रात अंजाम दिया। जब घर के बाकी सदस्य सो रहे थे तब महिला ने चुपचाप अपने मासूम बच्चे को गोद में उठाया और उसे गर्म पानी में डाल दिया जिससे बच्चे की कुछ ही समय बाद मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: Today's Bharat Bandh: 25 करोड़ कर्मचारी हड़ताल आज पर, जानें भारत बंद में क्या खुला और क्या बंद
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी महिला राधा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच जारी है ताकि घटना के पीछे के सभी पहलुओं को समझा जा सके।