Edited By Anu Malhotra,Updated: 04 Dec, 2023 03:08 PM

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की बहू और एचडी रेवन्ना की पत्नी भवानी रेवन्ना ने एक बाइक सवार को जमकर खरी-खोटी सुनाई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते है कि भवानी रेवन्ना एक बाइक सवार की जमकर क्लास लगाती है।...
नेशनल डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की बहू और एचडी रेवन्ना की पत्नी भवानी रेवन्ना ने एक बाइक सवार को जमकर खरी-खोटी सुनाई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते है कि भवानी रेवन्ना एक बाइक सवार की जमकर क्लास लगाती है। जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी। जिस पर वह इतना भड़क गई कि उसे बीच सड़क जमकर बेइज्जत किया।
वीडियो में भवानी रेवन्ना बाइक सवार से कहती दिख रही हैं कि वह उनकी कार को नुकसान पहुंचाने के बजाय किसी बस के नीचे जाकर मर जाए मेरी कार की कीमत ₹1.5 करोड़ है। वे पूछती है कि उनकी कार में हुए नुकसान की भरपाई कौन करेगा? भवानी रेवन्ना कहती हैं कि उनकी 1.5 करोड़ की कार में नुकसान हुआ है।
इतना ही नहीं भवानी रेवन्ना के ड्राइवर मंजूनाथ ने बाइक सवार शिवन्ना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बाइक सवार के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 157 के तहत मैसूर जिले के सालिग्राम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।