mAadhaar ऐप का बड़ा अपडेट! अब बिजनेस कार्ड की तरह काम करेगा आपका आधार, जानिए कैसे

Edited By Updated: 07 Jan, 2026 02:26 PM

big to the maadhaar app your aadhaar now works like a business card

डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए आधार ऐप में 'My Contact Card' नाम का एक स्मार्ट फीचर जोड़ा गया है। यह फीचर ठीक वैसा ही काम करता है जैसे आपका डिजिटल बिजनेस कार्ड। इसकी मदद से आप अपनी वेरिफाइड जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल...

Aadhaar My Contact Card feature: डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए आधार ऐप में 'My Contact Card' नाम का एक स्मार्ट फीचर जोड़ा गया है। यह फीचर ठीक वैसा ही काम करता है जैसे आपका डिजिटल बिजनेस कार्ड। इसकी मदद से आप अपनी वेरिफाइड जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस को एक सुरक्षित QR कोड के जरिए दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं।

प्राइवेसी की चिंता होगी खत्म

अक्सर होटल चेक-इन, ऑफिस एंट्री या किसी सर्विस के लिए हमसे पूरा आधार नंबर मांग लिया जाता है, जिससे डेटा लीक होने का खतरा रहता है। नया फीचर इसी समस्या का समाधान है:

  • कंट्रोल आपके हाथ में: आप तय कर सकते हैं कि आपको अपनी कौन सी जानकारी साझा करनी है।
  • सुरक्षित शेयरिंग: सामने वाला व्यक्ति सिर्फ आपके QR कोड को स्कैन करके आपकी वेरिफाइड डिटेल्स अपने फोन में सेव कर पाएगा।
  • फर्जीवाड़े पर लगाम: चूंकि यह डेटा सीधे UIDAI के सर्वर से वेरिफाइड होता है, इसलिए इसमें गलत जानकारी की गुंजाइश नहीं रहती।

स्टेप-बाय-स्टेप: कैसे करें 'My Contact Card' का उपयोग?

इस फीचर का लाभ उठाने के लिए आपके फोन में अपडेटेड mAadhaar ऐप होना अनिवार्य है। नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें:

  1. लॉग-इन: सबसे पहले अपने आधार ऐप को खोलें और जरूरी क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग-इन करें।
  2. स्वाइप अप: होम स्क्रीन पर नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें।
  3. सर्विस सेक्शन: यहाँ आपको 'Services' का विकल्प मिलेगा, जिसमें 'My Contact Card' पर टैप करें।
  4. QR कोड: टैप करते ही आपकी स्क्रीन पर एक यूनिक QR कोड दिखाई देगा।
  5. शेयरिंग: आप इस कोड को सीधे स्कैन करवा सकते हैं या नीचे दिए गए 'Share' बटन पर क्लिक करके इसे किसी भी मैसेजिंग ऐप के जरिए भेज सकते हैं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!