'पशु नहीं, बकरे की तस्वीर वाला केक काटें', बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर की बकरीद पर अनोखी सलाह

Edited By Updated: 03 Jun, 2025 01:57 PM

bjp mla nand kishore gurjar s unique advice on bakrid

गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक नंद किशोर गुर्जर एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने 7 जून को मनाई जाने वाली बकरीद को लेकर गाजियाबाद के डीसीपी रूरल को एक पत्र लिखा है, जिसमें...

नेशनल डेस्क : गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक नंद किशोर गुर्जर एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने 7 जून को मनाई जाने वाली बकरीद को लेकर गाजियाबाद के डीसीपी रूरल को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि बकरीद के मौके पर हिंडन एयरपोर्ट के पास जानवरों का कटाव, मीट की दुकानें और कट्टीघर न लगने दिए जाएं।

विमान हादसे का दिया हवाला

नंद किशोर गुर्जर ने पत्र में दावा किया है कि इन स्थानों पर जानवरों के कटान और हड्डियों की वजह से पक्षी आकर्षित होते हैं, जिससे विमान को खतरा होता है। उन्होंने यह भी कहा कि लोनी एयरक्राफ्ट ऑर्डिनेंस क्षेत्र में आता है और इस क्षेत्र में ऐसा कोई भी काम करना सुरक्षा नियमों के खिलाफ है। उन्होंने याद दिलाया कि पहले भी इसी इलाके में एक भारतीय वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है।

माहौल बिगाड़ने का आरोप

पत्र में उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर गौ हत्या जैसी गतिविधियों को अंजाम देकर इलाके का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लोगों पर सख्त निगरानी रखी जाए। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकर्ता ड्रोन के माध्यम से निगरानी करेंगे।

अनोखा सुझाव: केक पर बनाएं बकरे की तस्वीर

नंद किशोर गुर्जर ने बकरीद मनाने वाले समुदाय से एक अनोखी अपील करते हुए कहा कि जानवर काटने की जगह केक पर बकरे की तस्वीर बनवाकर उसे काटें। उन्होंने इसे एक इको-फ्रेंडली और शांति पूर्ण विकल्प बताया और कहा कि ऐसा पहले भी किया जा चुका है।

क्या लिखा गया है पत्र में?

नंद किशोर गुर्जर ने पत्र में लिखा - ''7 जून को बकरीद का त्यौहार है, जो पूरे देश में मनाया जाएगा। हम सभी धर्मों और मान्यताओं का सम्मान करते हैं, लेकिन लोनी नगर पालिका क्षेत्र एयरक्राफ्ट ऑर्डिनेंस के अंतर्गत आता है, जहां जानवरों का कटान, मीट की दुकान और हड्डियों का एकत्र करना प्रतिबंधित है। यह राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है। हमारे कार्यकर्ताओं को सूचना मिली है कि बड़ी संख्या में लोनी में पशु कटान की तैयारी है। ऐसे में कुछ लोग गौवंश की हत्या कर सकते हैं, जो बेहद संवेदनशील विषय है। ईद मनाने वाले भाइयों से निवेदन है कि बकरे की तस्वीर वाला केक काटें, ताकि त्योहार को शांति से मनाया जा सके।"

प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार

फिलहाल इस मामले पर गाजियाबाद प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन नंद किशोर गुर्जर का यह पत्र और सुझाव सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है।

अन्य संगठनों ने भी की विरोध की मांग

गुर्जर अकेले नहीं हैं, उनके अलावा देश के कई हिस्सों में हिंदू संगठनों ने बकरीद पर पशु कटान को लेकर आपत्ति जताई है और प्रशासन से रोक लगाने की मांग की है। हालांकि, यह देखना अभी बाकी है कि प्रशासन इस पूरे मामले में क्या रुख अपनाता है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!