ऐसी पार्टियां भ्रष्ट्राचार को अपना अधिकार मानती हैं, विपक्षी दलों की चिट्ठी पर बीजेपी का पलटवार

Edited By Updated: 05 Mar, 2023 03:05 PM

bjp retaliates on the letter of opposition parties

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष दलों के नौ नेताओं ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। पत्र में विपक्षी दलों ने केंद्रीय एजेंसी का ‘खुल्लम खुल्ला दुरुपयोग' किए जाने का आरोप लगाया है।

नेशनल डेस्क: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष दलों के नौ नेताओं ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। पत्र में विपक्षी दलों ने केंद्रीय एजेंसी का ‘खुल्लम खुल्ला दुरुपयोग'' किए जाने का आरोप लगाया है। इस चिट्ठी पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है। भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का कहना है कि आरोप लगाने वाली वह पार्टियां हैं, जिन्होंने संवैधानिक पदों पर बैठकर भ्रष्ट्राचार को अपना अधिकार मान लिया है। 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आज उस अधिकार से उपजा हुआ अहंकार इस सीमा तक पहुंच गया है कि वो जांच से भी इनकार कर रहे हैं। दुखद है कि जांच एजेंसियों और देश की व्यवस्थाओं को धमकाने का प्रयास किया जा रहा है। आज हम उस पार्टी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से निपट रहे हैं, जिसने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से अपनी यात्रा शुरू की थी। आप के सदस्यों का कहना था कि भ्रष्ट्राचार के आरोपों के मामले में इस्तीफा देना पहला कदम होना चाहिए, बाद में जांच की जानी चाहिए और आज वे जांच एजेंसियों को नकार रहे हैं। उन पर आरोप लगा रहे हैं। 

लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि, लोकमान्य तिलक ने स्वराज की क्रांति शुरू की, लेकिन उन्होंने यह नहीं सोचा होगा कि भविष्य में ऐसी पार्टियां होंगी जो कहेंगी कि भ्रष्टाचार उनका जन्मसिद्ध अधिकार है। उन्हें लगता है कि भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच से बचना उनका अधिकार है। बता दें कि, नौ विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि, ‘‘विपक्ष के सदस्यों के खिलाफ विभिन्न केंद्रीय एजेंसी का खुल्लम-खुल्ला दुरुपयोग यह दर्शाता है कि हम लोकतंत्र से निरंकुशता में आ गए हैं... चुनावी मैदान के बाहर बदला लेने के लिए केंद्रीय एजेंसी और राज्यपाल जैसे संवैधानिक पदों का दुरुपयोग घोर निंदनीय है क्योंकि यह हमारे लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है।''

सीबीआई द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किए जाने का जिक्र करते हुए नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता के खिलाफ लगाए गए आरोप ‘‘पूरी तरह निराधार और एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा'' हैं। इस पत्र पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री भगवंत मान, तेजस्वी यादव, शरद पवार, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने हस्ताक्षर किए हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!