‘ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर कांग्रेस ने BJP पर साधा निशान, कहा- भाजपा इसे अपना ‘ब्रांड' बनाने की कोशिश कर रही

Edited By Updated: 14 May, 2025 09:48 PM

bjp trying to politicise  operation sindoor  and make it its  brand  congress

कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘ऑपरेशन सिंदूर' का खुलकर राजनीतिकरण कर रही है तथा इस सैन्य अभियान को सत्तारूढ़ पार्टी का ‘‘ब्रांड'' बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘ऑपरेशन सिंदूर' का खुलकर राजनीतिकरण कर रही है तथा इस सैन्य अभियान को सत्तारूढ़ पार्टी का ‘‘ब्रांड'' बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की यहां आयोजित बैठक में यह भी तय किया गया कि आने वाले दिनों में भाजपा के इस प्रयास के खिलाफ देश में अलग अलग स्थानों पर ‘‘जयहिंद सभाओं'' का आयोजन किया जाएगा जिनमें प्रधानमंत्री मोदी से भी सवाल किए जाएंगे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की यह तीसरी बैठक थी।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, जयराम रमेश, सचिन पायलट, पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर और कई अन्य नेता शामिल थे। कार्य समिति की बैठक में खरगे निजी कारणों के चलते मौजूद नहीं थे, इसलिए अध्यक्षता राहुल गांधी ने की। बैठक के बाद रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि खरगे और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने दावा किया कि पिछली दो सर्वदलीय बैठकें सिर्फ औपचारिकता थीं।

रमेश ने कहा, ‘‘संघर्षविराम की पहली घोषणा अमेरिका ने की। यह अभूतपूर्व था। प्रधानमंत्री मोदी इस पर बोलते ही नहीं है।'' उन्होंने सवाल किया कि अमेरिका के मध्यस्थता के दावे पर प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं? कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर' को एक पार्टी का ब्रांड बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि यह सशस्त्र बलों का और पूरे देश का ब्रांड एवं सामूहिक संकल्प है। रमेश ने इस बात पर जोर दिया, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर किसी एक पार्टी का ब्रांड नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर पर किसी एक पार्टी का एकाधिकार नहीं है, लेकिन यहां पर जिस तरीके से खुले तौर से राजनीतिकरण हो रहा है और खासतौर से एक व्यक्ति को ब्रांड बनाया जा रहा है, उसको देखते हुए हमने यह तय किया है कि करीब 15 शहरों में ‘जयहिंद सभाएं' होंगी।''

उन्होंने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इन संभाओं में शामिल होंगे और प्रधानमंत्री से सीधे सवाल किए जाएंगे तथा जनता की ओर से जो सवाल हैं, वो भी उठाए जाएंगे। रमेश ने बताया कि 16 मई को राहुल गांधी इस विषय पर मीडिया को संबोधित करेंगे। कार्य समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘ भारतीय सशस्त्र बलों ने बार-बार हमारे राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करते हुए अद्वितीय वीरता का प्रदर्शन किया है। कांग्रेस पार्टी हमारे सशस्त्र बलों के प्रति पूर्ण समर्थन दोहराती है।'' उसने कहा कि पहलगाम में हुआ हमला कई गंभीर और चिंताजनक सवाल खड़े करता है, जो एक संभावित खुफिया विफलता की ओर इशारा करता है।

कांग्रेस कार्य समिति ने कहा कि हमला करने वाले आतंकवादियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार किया जाए और न्याय के कटघरे में लाया जाए। उसने कहा, ‘‘यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी तक किसी की जवाबदेही तय नहीं की गई है। सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि ऐसी चूक कैसे हुई और साफ़ चेतावनियों के बावजूद आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय क्यों नहीं किए गए। राष्ट्रीय सुरक्षा केवल टेलीविज़न पर जनसंपर्क अभियानों से नहीं चलाई जा सकती, इसके लिए पेशेवर सख्ती, सतर्कता और संस्थागत जवाबदेही आवश्यक है।'' उसने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के ‘संघर्षविराम' संबंधी दावों को लेकर कहा कि भारत सरकार की इस पर चुप्पी न सिर्फ़ अचंभित करती है, बल्कि अस्वीकार्य है।

कार्य समिति ने मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में की गई विवादित टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि यह निंदनीय है तथा मंत्री की बर्खास्तगी के साथ कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘22 अप्रैल से हम लगातार एकता और सामूहिकता की बात कर रहे हैं। फिर भी, इस महीने की 25 तारीख को प्रधानमंत्री ने केवल राजग शासित मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई। यह इस पूरे अभियान का राजनीतिकरण करने का स्पष्ट प्रयास है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!