असम के शिवसागर में ONGC के तेल कुएं में गैस विस्फोट, लोगों ने छोड़े घर

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 13 Jun, 2025 09:38 AM

blast at ongc oil well in assam gas leakage continues

असम के शिवसागर जिले में ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के एक कच्चे तेल के कुएं में विस्फोट हो गया। इस घटना के बाद से कुएं से अनियंत्रित रूप से गैस का रिसाव जारी है। हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत...

नेशनल डेस्क। असम के शिवसागर जिले में ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के एक कच्चे तेल के कुएं में विस्फोट हो गया। इस घटना के बाद से कुएं से अनियंत्रित रूप से गैस का रिसाव जारी है। हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और कुएं में आग नहीं लगी है। वहीं विस्फोट की आशंका के चलते आसपास के इलाकों के कुछ स्थानीय लोगों ने अस्थायी रूप से अपने घर छोड़ दिए हैं। 

क्या है पूरा मामला?

यह घटना ओएनजीसी के रुद्रसागर तेल क्षेत्र में रिग संख्या एसकेपी-135 के अंतर्गत संचालित कुआं संख्या आरडीएस-147 पर हुई। यह परिचालन सरकारी ऊर्जा प्रमुख की ओर से निजी ठेकेदार एसके पेट्रो सर्विसेज द्वारा किया जा रहा था।

घटनास्थल पर मौजूद एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल कोई बड़ा खतरा नहीं है और कंपनी को उम्मीद है कि कुएं पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा गैस का अनियंत्रित प्रवाह हो रहा है। हम कुएं को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हम आवश्यक सभी संसाधनों को सक्रिय रूप से जुटा रहे हैं।

PunjabKesari

 

विस्फोट का कारण और बचाव कार्य

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह एक पुराना कच्चा तेल कुआं है जिसमें फिलहाल उत्पादन नहीं हो रहा था। क्षेत्र हस्तांतरण के लिए छिद्रण कार्य (ड्रिलिंग) चल रहा था। यह एक तरह से कुएं की सर्विसिंग है और छिद्रण कार्य के बाद नए क्षेत्र से उत्पादन शुरू होना था।

 

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: अचानक धरती कांपी और सब कुछ धुएं में गुम हो गया, प्रत्यक्षदर्शियों ने बयां किया भयावह मंजर

 

अधिकारी ने आगे बताया कि घटना के समय लकड़ी काटने का काम चल रहा था। छेद करने के तुरंत बाद अचानक अनियंत्रित तरीके से गैस निकलने लगी जिससे विस्फोट हुआ।

अधिकारियों के अनुसार फिलहाल कुएं पर नियंत्रण पाया जा रहा है और सभी आपातकालीन सेवाएँ तैनात कर दी गई हैं। कुएं को नष्ट करने का काम चल रहा है जिसका अर्थ है कि गैस के प्रवाह को स्थायी रूप से बंद करने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने छोड़े घर, 2020 की त्रासदी की यादें ताज़ा

विस्फोट की आशंका के चलते आसपास के इलाकों के कुछ स्थानीय लोगों ने अस्थायी रूप से अपने घर छोड़ दिए हैं। ONGC के इस हादसे ने लोगों को 2020 में पूर्वोत्तर की सबसे भीषण औद्योगिक आपदा की याद दिला दी है। उस समय तिनसुकिया जिले के बाघजान में कुआं नंबर 5 में विस्फोट हुआ था। उस घटना में सार्वजनिक क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी के तीन कर्मचारियों की जान चली गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। 

 

यह भी पढ़ें: Air India के Boeing 787 में लगा था इस विदेशी कंपनी का शक्तिशाली इंजन, प्लेन क्रैश पर दिया यह बड़ा बयान

 

बाघजान में कुआं नंबर 5 से 27 मई से 173 दिनों तक अनियंत्रित रूप से गैस निकलती रही थी और 9 जून 2020 को इसमें आग लग गई थी। कई एजेंसियों के अथक प्रयासों के बाद 15 नवंबर को आग को पूरी तरह से बुझाया जा सका था और 3 दिसंबर 2020 को कुएं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था।

फिलहाल शिवसागर के इस कुएं पर स्थिति को सामान्य करने के लिए तेज़ी से काम जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!