Edited By Anil dev,Updated: 09 Feb, 2023 04:52 PM

बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान ने अपनी फिल्म पठान की सफलता से खुश होकर फैंस को शुक्रिया अदा किया है। यशराज बैनर तले बनी सिद्धार्थ आनंद निर्देशित पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका है।फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हुयी...
नेशनल डेस्क: बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान ने अपनी फिल्म पठान की सफलता से खुश होकर फैंस को शुक्रिया अदा किया है। यशराज बैनर तले बनी सिद्धार्थ आनंद निर्देशित पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका है।फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हुयी है। पठान के जरिये शाहरूख ने चार साल बाद बॉलीवुड में वापसी की है।फिल्म पठान एक के बाद एक रिकॉडर् तोड़ती जा रही है। पठान की सफलता के बाद शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर कर फैंस का शुकिया अदा किया है।
शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक सनकिस्ड सेल्फी शेयर की है। शाहरुख खान ने इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा है,‘सूरज अकेला है... वह जलता है... और अंधेरे से निकलकर फिर से चमकता है। पठान पर सूरज की रोशनी डालने के लिए आप सभी का धन्यवाद।'शाहरुख खान की इस फोटो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। शाहरुख खान की इस तस्वीर पर फैंस से लेकर सेलिब्रिटीज रिएक्शन दे रहे हैं।