Edited By Radhika,Updated: 14 May, 2025 02:46 PM

BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ की 20 दिन बाद वतन वापसी हो गई है। वे गलती से पाकिस्तान चले गए थे, जिसके बाद उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया था। पाकिस्तान जाने के बाद से उनका परिवार उनका इंतजार कर रहा था।
नेशनल डेस्क: BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ की 20 दिन बाद वतन वापसी हो गई है। वे गलती से पाकिस्तान चले गए थे, जिसके बाद उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया था। पाकिस्तान जाने के बाद से उनका परिवार उनका इंतजार कर रहा था। उनकी वापसी से परिवार में काफी खुशी वाला माहौल है।पूर्णम कुमार की पत्नी रजनी ने कहा, "मेरे लिए आज का दिन बहुत बड़ा है। सुबह बीएसएफ के हेडक्वार्टर से फोन आया था कि पूर्णम जी आ गए हैं।"
पत्नी ने कहा- मैं पहचान नहीं पाई
जवान पूर्णम शॉ की पत्नी ने कहा, "22 दिन बाद जब मैंने उन्हें वीडियो कॉल पर देखा, तो पहले तो मैं उनको पहचान ही नहीं पाई क्योंकि उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई थी। उन्होंने कहा कि फिक्र नहीं करो, मैं बिल्कुल ठीक हूं, मेरी मेडिकल भी हो गई है। उन्होंने कहा कि मैं खाना खाकर तीन बजे आपको कॉल करूंगा। जब वो घर पर आएंगे तो, जो भी उनके फेवरेट फूड्स हैं, मैं उनको खिलाऊंगी।"
<
>
ममता बनर्जी ने भी किया फोन-
रजनी ने आगे कहती है कि सीजफायर के तीन दिनों के अंदर ही वे वापिस आ गए। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मैं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को धन्यावाद देना चाहूती हूं क्योंकि वे लगातार फोन कर रही थीं। सभी लोगों से काफी सहयोग मिला।
ममता ने पोस्ट शेयर कर कहा-
ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "मुझे यह जानकारी पाकर बहुत खुशी हुई कि हमारे BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ को रिहा कर दिया गया है। मैं उनके परिवार के संपर्क में थी और हुगली के रिशरा में उनकी पत्नी से तीन बार बात की। आज भी मैंने उन्हें फ़ोन किया। मेरे भाई जैसे देश के जवान, उनकी पत्नी रजनी शॉ सहित उनके पूरे परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाए।"