Edited By Seema Sharma,Updated: 20 Apr, 2022 11:03 AM

जहांगीरपुर इलाके में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा फैली थी, वहां उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस कार्रवाई को देखते हुए करीब 1500 जवान तैनात किए गए हैं।
नेशनल डेस्क: जहांगीरपुर इलाके में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा फैली थी, वहां उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस कार्रवाई को देखते हुए करीब 1500 जवान तैनात किए गए हैं। जहांगीरपुरी में हिंसा वाली जगह पर अवैध संपत्तियों और अतिक्रमण पर MCD ने कार्रवाई की। जिनकी संपत्तियों पर कार्रवाई हुई, वे लोग रोते नजर आए। कुछ लोगों ने MCD की कार्रवाई का विरोध भी किया।
सामने आई जानकारी के अनुसार MCD के करीब 8 से 9 बुलडोजर इलाके में पहुंचे हैं और अतिक्रमण को हटाया। जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल की हिंसा के बाद से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है। दो दिन पहले भी पुलिस जब एक आरोपी के परिवारवालों से पूछताछ करने गई तो पथराव हुआ था। पिछले शनिवार से इलाके में भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात हैं। बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात में इस तरह की कार्रवाई की गई थी।