Edited By Parveen Kumar,Updated: 16 Jan, 2026 06:18 PM

आयुष्मान भारत योजना को देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना माना जाता है। इसका उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों को महंगे इलाज के बोझ से राहत देना है। आयुष्मान कार्ड के जरिए पात्र परिवारों को हर साल लाखों रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलता है। लेकिन लोगों...
नेशनल डेस्क: आयुष्मान भारत योजना को देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना माना जाता है। इसका उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों को महंगे इलाज के बोझ से राहत देना है। आयुष्मान कार्ड के जरिए पात्र परिवारों को हर साल लाखों रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलता है। लेकिन लोगों के मन में अक्सर यह सवाल रहता है कि क्या यह सुविधा दूसरे राज्य में भी मिलती है या नहीं।
यूपी वालों का सबसे बड़ा सवाल: दिल्ली में चलेगा आयुष्मान कार्ड?
उत्तर प्रदेश के कई लोग पढ़ाई, नौकरी या बेहतर इलाज के लिए दिल्ली जाते हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि यूपी से बना आयुष्मान कार्ड क्या दिल्ली में भी मान्य है। इस सवाल का जवाब सीधे तौर पर “हां” है, लेकिन कुछ जरूरी शर्तों के साथ।
आयुष्मान योजना पूरे देश के लिए, राज्य तक सीमित नहीं
आयुष्मान भारत योजना को राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया गया है। इसका मतलब यह है कि कार्ड धारक सिर्फ अपने राज्य तक सीमित नहीं रहता। आमतौर पर अगर कोई सरकारी या प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के नेटवर्क में शामिल है, तो वहां दूसरे राज्य का आयुष्मान कार्ड भी स्वीकार किया जाता है। यही नियम यूपी के कार्ड धारकों पर भी लागू होता है।
दिल्ली में क्यों जरूरी है पहले जांच करना?
दिल्ली के मामले में एक बात समझना बेहद जरूरी है। यहां सभी अस्पताल आयुष्मान योजना से जुड़े नहीं हैं। दिल्ली में कुछ अस्पताल राज्य सरकार की अलग हेल्थ स्कीम के तहत काम करते हैं। इसलिए यह जरूरी नहीं कि हर अस्पताल में यूपी का आयुष्मान कार्ड चले। इलाज से पहले अस्पताल की स्थिति जांचना बहुत जरूरी है।
कहां और कैसे मिलेगा कैशलेस इलाज?
अगर दिल्ली में कोई सरकारी या प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के पैनल में शामिल है, तो वहां यूपी का आयुष्मान कार्ड दिखाकर कैशलेस इलाज कराया जा सकता है। अस्पताल में मरीज का डेटा सिस्टम में वेरिफाई किया जाता है और पात्रता साबित होने पर इलाज की मंजूरी मिल जाती है। यही प्रक्रिया देश के अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी अपनाई जाती है।
हर बीमारी और हर इलाज पर नहीं मिलती सुविधा
यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि आयुष्मान कार्ड हर बीमारी और हर तरह के इलाज पर अपने आप लागू नहीं होता। योजना के तहत सिर्फ तय पैकेज, तय इलाज और पैनल में शामिल अस्पतालों में ही सुविधा मिलती है। अगर अस्पताल योजना से जुड़ा नहीं है, तो वहां कार्ड मान्य नहीं होगा और इलाज का खर्च खुद उठाना पड़ सकता है।
सीधा जवाब क्या है?
सीधे शब्दों में कहें तो यूपी का आयुष्मान कार्ड दिल्ली में काम करता है, लेकिन तभी जब अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के नेटवर्क में शामिल हो। इलाज से पहले अस्पताल या आयुष्मान हेल्पडेस्क पर यह कन्फर्म कर लेना सबसे सुरक्षित तरीका है, ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी न हो।