नींद की झपकी ने ली युवक की जान, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार

Edited By Updated: 09 Jun, 2025 12:48 PM

car collided with a truck parked on the delhi mumbai expressway

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर नूंह जिले के पिनगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेड़ी कला के पास एक भीषण सड़क हादसे में एक एलएलबी छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नींद की झपकी आने के कारण छात्र की स्कॉर्पियो गाड़ी एक्सप्रेसवे पर खड़े एक ट्रक...

नेशनल डेस्क। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर नूंह जिले के पिनगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेड़ी कला के पास एक भीषण सड़क हादसे में एक एलएलबी छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नींद की झपकी आने के कारण छात्र की स्कॉर्पियो गाड़ी एक्सप्रेसवे पर खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। यह पूरी घटना एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कैसे हुआ हादसा?

पलवल जिले के मित्रोल गांव निवासी 24 वर्षीय राहुल जो जयपुर से एलएलबी फाइनल ईयर का छात्र था अपने घर लौट रहा था। जयपुर से अपने गांव जाते समय वह अलवर में अपने एक दोस्त से मिलने रुका था। शनिवार सुबह तड़के करीब 4 बजे राहुल अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से अपने घर के लिए निकला।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पिनगवां थाना क्षेत्र के खेड़ी कला के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में राहुल की गाड़ी पीछे से जा घुसी। प्रारंभिक जांच और सीसीटीवी फुटेज के अनुसार स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी तेज थी और राहुल को नींद की झपकी आने के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया जिससे वह वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया और सीधे ट्रक में घुस गया।

 

यह भी पढ़ें: मुंबई में हुआ बड़ा हादसा: भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेन से गिरकर 5 लोगों की मौत

 

मौके पर ही राहुल की मौत

हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। राहुल गाड़ी में बुरी तरह फंस गया था। स्थानीय लोगों ने तुरंत एक्सप्रेसवे के कर्मचारियों को मामले की सूचना दी। कुछ ही देर में एंबुलेंस और एक्सप्रेसवे की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को काटकर राहुल के शव को बाहर निकाला जा सका।

दुर्भाग्यवश राहुल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि उसकी गर्दन और सिर में लोहे के एंगल घुस गए थे और उसके दोनों पैर भी टूट गए थे। शरीर पर जगह-जगह गंभीर चोटों के निशान थे। एंबुलेंस की मदद से राहुल के शव को पास के अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी।

यह दुखद घटना एक बार फिर हाईवे पर नींद आने के कारण होने वाले हादसों और वाहन चलाने के दौरान अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता पर बल देती है। वायरल वीडियो लोगों को झकझोर रहा है और उन्हें ऐसी लापरवाहियों से बचने की चेतावनी दे रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!