मुंबई में हुआ बड़ा हादसा: भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेन से गिरकर 5 लोगों की मौत

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 09 Jun, 2025 10:44 AM

five people died after falling off overcrowded local train in mumbai

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर लोकल ट्रेन से जुड़े हादसे में दर्दनाक मौतें हुई हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को मुंब्रा और दिवा रेलवे स्टेशनों के बीच भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेन से गिरकर पांच लोगों की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब...

नेशनल डेस्क। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर लोकल ट्रेन से जुड़े हादसे में दर्दनाक मौतें हुई हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को मुंब्रा और दिवा रेलवे स्टेशनों के बीच भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेन से गिरकर पांच लोगों की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब पुष्पक एक्सप्रेस और कसारा लोकल ट्रेन एक दूसरे को क्रॉस कर रही थीं।

जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह के व्यस्त समय में हुआ जब लोकल ट्रेनें यात्रियों से खचाखच भरी होती हैं। रेलवे सूत्रों ने बताया कि मुंब्रा और दिवा के बीच रेलवे ट्रैक के पास से पांच शव बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि ये सभी यात्री लोकल ट्रेन के दरवाजे या फुटबोर्ड पर खड़े थे और दूसरी ट्रेन के क्रॉस करते समय हुए धक्के या अत्यधिक भीड़ के कारण संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गए।

 

यह भी पढ़ें: क्या 'प्रलय की मछलियां' दे रही हैं दस्तक? गहरे समुद्र से तटों पर बहकर आईं दुर्लभ ओरफिश

 

मुंबई की लोकल ट्रेनें शहर की लाइफलाइन मानी जाती हैं लेकिन इनमें अत्यधिक भीड़भाड़ एक गंभीर समस्या बनी हुई है जिसके चलते अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं। रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है ताकि हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। यह दुखद घटना एक बार फिर मुंबई की लोकल ट्रेनों में सुरक्षा उपायों और भीड़ प्रबंधन की चुनौतियों को उजागर करती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!