Edited By Mansa Devi,Updated: 20 Jun, 2025 12:45 PM

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में शुक्रवार सुबह एक ट्रक और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के बलरामपुर पुलिस थाने की सीमा के भीतर नामशोल गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-18 पर...
नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में शुक्रवार सुबह एक ट्रक और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के बलरामपुर पुलिस थाने की सीमा के भीतर नामशोल गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-18 पर सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई।
बलरामपुर पुलिस थाने के प्रभारी सौम्यदीप मलिक ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘राजमार्ग पर एक एसयूवी और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें चार पहिया वाहन में सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गयी।'' पुलिस मामले की जांच कर रही है।