रोटी पर मोमबत्ती जलाकर बच्चे ने मनाया जन्मदिन, यूजर बोले- दुनिया का सबसे अच्छा सेलिब्रेशन (VIDEO)

Edited By rajesh kumar,Updated: 12 Mar, 2023 01:45 PM

child celebrates birthday by putting candle on roti

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर हम कही बार जोर-जोर से ठहाके लगाते हैं तो कई वीडियोज ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर दिल पिघल जाता है।

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर हम कही बार जोर-जोर से ठहाके लगाते हैं तो कई वीडियोज ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर दिल पिघल जाता है। इन दिनों कुछ ऐसा ही एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी इमोशनल हो जाएंगे। वीडियो देखने के बाद यूजर ने लिखा- 'ये दुनिया का सबसे अच्छा सेलिब्रेशन है।'
 

बड़े भाई ने खास अंदाज में मनाया छोटे का जन्मदिन 
दरअसल, वायरल वीडियो में दो लड़के दिखाई दे रहे हैं, जिसमें से बड़ा भाई छोटे भाई का जन्मदिन सेलिब्रेट करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो देखने पर आपको अंदाजा हो गया होगा कि दोनों भाई काफी गरीब है उनके पास केक खरीदने तक के पैसे नहीं होंगे। लेकिन बड़े भाई ने छोटे भाई का बर्थडे सेलिब्रेट करने का तरीका खोज निकाला। एक रोटी के ऊपर थोड़ी सी सब्जी या चटनी जैसा कुछ रखा हुआ है और दो मोमबत्ती लगी हुई है। बड़ा भाई छोटे भाई के लिए र्थडे सॉन्ग भी गाता है, ‘हैप्पी बर्थडे टू यू भाई’, जिसके जवाब में छोटा भाई बड़ी मासूमियत से कहता है ‘टू यू’।

वीडियो को इंस्टाग्राम पर एवरिथिंग अबाउट नेपाल नाम के पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “भाई का प्यार… कोई भी कीमत उस खुशी को नहीं खरीद सकती, जो सच्चे प्यार से मिलती है… भगवान इन दोनों बच्चों को आशीर्वाद दें। वीडियो को 13 हजार से ज्यादा लाइक्स और एक लाख 54 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

दुनिया का सबसे अच्छा सेलिब्रेशन
दोनों भाईयों के इस वीडियो का ज्यादातर यूजर का ध्यान अपनी ओर खींचा है। कई यूजर ढेर सारे इमोशनल कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा 'खुशी के लिए पैसा कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है।' एक यूजर ने लिखा कि, 'ये दुनिया का सबसे अच्छा सेलिब्रेशन है।' इसके अलावा कुछ यूजर्स का कहना है कि, 'बड़े भाई का प्यार अनमोल होता है और वह छोटे भाई को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकता है।' 

 

 

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!