Edited By Anu Malhotra,Updated: 07 Jun, 2025 03:30 PM

आजकल चीन में एक अनोखा और रोचक चलन काफी तेजी से फैल रहा है, जिसमें युवा लड़कियां तनाव से बचने और मानसिक सुकून पाने के लिए ‘मैन मम्स’ की सेवा ले रही हैं। ‘मैन मम्स’ ऐसे मस्क्युलर पुरुष होते हैं जो पैसे लेकर हग करते हैं, यानी गले लगाते हैं। आपको जानकर...
नेशनल डेस्क: आजकल चीन में एक अनोखा और रोचक चलन काफी तेजी से फैल रहा है, जिसमें युवा लड़कियां तनाव से बचने और मानसिक सुकून पाने के लिए ‘मैन मम्स’ की सेवा ले रही हैं। ‘मैन मम्स’ ऐसे मस्क्युलर पुरुष होते हैं जो पैसे लेकर हग करते हैं, यानी गले लगाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस तरह की गले लगाने वाली सेवा की मांग वहां तेजी से बढ़ रही है।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मैन मम्स’ शब्द उन मर्दों के लिए इस्तेमाल होता है जो जिम जाकर अपनी बॉडी को मस्क्युलर बनाते हैं। काम के दबाव, पढ़ाई की थकान या निजी परेशानियों में फंसी लड़कियां इन्हें हायर करती हैं ताकि वे उनके तनाव को कम कर सकें। हगिंग के लिए मैन मम्स आमतौर पर 20 से 50 युआन (लगभग 250 से 600 रुपये) चार्ज करते हैं, और गले लगाने का समय लगभग 5 मिनट होता है।
यह ट्रेंड तब तेजी से वायरल हुआ, जब एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह अपने थिसिस के तनाव से इतनी परेशान थी कि गले लगने के लिए वह बड़े पैसे खर्च करने को भी तैयार थी। उसने बताया कि स्कूल में किसी को गले लगाकर उसे बेहद राहत मिली थी। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद, तनाव कम करने के लिए गले लगाने वाली सेवाओं की मांग और बढ़ गई।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ‘मैन मम्स’ आपको मेट्रो स्टेशन या शॉपिंग मॉल जैसी सार्वजनिक जगहों पर देखे जा सकते हैं। कई बार लड़कियां उनसे गले लगकर अपनी भावनाएं भी साझा करती हैं, जिससे उन्हें मानसिक शांति मिलती है। ग्राहक इन मस्क्युलर पुरुषों को उनके लुक, बातचीत के अंदाज और व्यवहार के हिसाब से चुनती हैं। एक बार डील फिक्स होने के बाद, गले लगाने की जगह और समय तय कर लिया जाता है।
यह नया ट्रेंड चीन के युवाओं के बीच भावनात्मक जुड़ाव और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता का संकेत है, जो तनावपूर्ण जिंदगी में थोड़ी राहत पाने का एक अनोखा तरीका बन गया है।