'राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के मतदाताओं का अपमान किया', चुनाव धांधली के आरोपों पर भड़के CM देवेंद्र फडणवीस

Edited By Harman Kaur,Updated: 07 Jun, 2025 06:03 PM

cm devendra fadnavis furious over allegations of election rigging

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में धांधली किए जाने का दावा कर यहां के लोगों और महिला मतदाताओं का ‘अपमान' किया है।

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में धांधली किए जाने का दावा कर यहां के लोगों और महिला मतदाताओं का ‘अपमान' किया है।

'खुद को ‘‘झूठा दिलासा'' देने से बचें राहुल'
फडणवीस ने कहा कि गांधी द्वारा किए गए दावे आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार की उनकी स्वीकारोक्ति के समान हैं। मुख्यमंत्री ने राहुल से अपील की कि वह झूठ बोलकर खुद को ‘‘झूठा दिलासा'' देने से बचें। दरअसल, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर चुनाव में कथित अनियमितता के बारे में चरणबद्ध तरीके से बताया है कि कैसे मतदाता सूची में फर्जी मतदाता जोड़े गए, मतदान प्रतिशत बढ़ा चढ़ा कर दिखाए गए, फर्जी मतदान कराए गए और बाद में सबूत छिपाए गए। राहुल गांधी ने अखबार में प्रकाशित लेख की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘चुनाव की चोरी का पूरा खेल! 2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट था।''

'राहुल गांधी को अज्ञानता से जागना चाहिए'
फडणवीस ने अखबारों में प्रकाशित राहुल के लेख की ओर इशारा करते हुए कहा कि गांधी को अज्ञानता से जागना चाहिए और कांग्रेस पार्टी के अधंकारमय भविष्य की जमीनी हकीकत को समझना चाहिए। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब तक राहुल गांधी जमीनी हालात को नहीं समझेंगे और खुद से झूठ बोलना तथा झूठे दिलासे देना बंद नहीं करेंगे, तब तक उनकी पार्टी कभी नहीं जीतेगी। उन्हें (अज्ञानता से) जाग जाना चाहिए, अन्यथा वह ऐसी बातें करते रहेंगे, जो तथ्यों से परे हैं।'' मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि गांधी ने चुनाव की निष्पक्षता पर संदेह जताकर महाराष्ट्र के मतदाताओं का अपमान किया है।
PunjabKesari
मैं राहुल के बयान की निंदा करता हूं- फडणवीस
फडणवीस ने कहा, ‘‘उन्होंने मतदाताओं और लाडकी बहिन (गरीब महिलाओं के लिए राज्य सरकार की योजना के लाभार्थियों) का अपमान किया है। मैं उनके बयान की निंदा करता हूं।'' उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने पहले ही सबूतों के साथ उनके दावों को खारिज कर दिया था और पिछले चुनावों तथा हालिया चुनावों में मतदाताओं की संख्या में वृद्धि के आंकड़े जारी किए थे। फडणवीस ने कहा, ‘‘उन्हें झूठ बोलने की आदत है। गांधी का मानना ​​है कि हर दिन झूठ बोलने से लोग उनके दावों को सच मान लेंगे। उन्होंने पहले भी ऐसे आरोप लगाए हैं। उन्हें नहीं पता कि वह क्या कह रहे हैं। उन्हें सुनने वाले लोग समझ नहीं पाते कि वह क्या कह रहे हैं। मुझे लगता है कि इस पर प्रतिक्रिया देने की कोई जरूरत नहीं है।''

'कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है'
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने गांधी को सलाह दी कि वह ‘‘खुद को समझाने की कोशिश करना बंद करें, जागें और जमीन पर काम करें।'' उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है। इस बीच, फडणवीस ने चुटकी लेते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की संभावित सुलह को लेकर मीडिया उनसे (ठाकरे बंधुओं से) ज्यादा उत्साहित नजर आ रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!