नोटों का पहाड़ रखने वाले धीरज साहू से कांग्रेस ने भी किया किनारा, कहा- पार्टी का कोई लेना देना नहीं, पैसों का हिसाब दें

Edited By Updated: 10 Dec, 2023 06:50 AM

congress also distanced itself from dheeraj sahu who kept a mountain of notes

कांग्रेस ने पार्टी के राज्य सभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू से जुड़े कुछ परिसरों से बड़े पैमाने पर नकदी की बारामदगी के बाद शनिवार को कहा कि उसका साहू के कारोबार से कोई लेना-देना नहीं है, तथा इस मामले पर उन्हें ही अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

नेशनल डेस्कः कांग्रेस ने पार्टी के राज्य सभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू से जुड़े कुछ परिसरों से बड़े पैमाने पर नकदी की बारामदगी के बाद शनिवार को कहा कि उसका साहू के कारोबार से कोई लेना-देना नहीं है, तथा इस मामले पर उन्हें ही अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। 

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, "सांसद धीरज साहू के व्यवसाय से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। सिर्फ़ वही बता सकते हैं और उन्हें यह स्पष्ट करना भी चाहिए कि कैसे आयकर अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर उनके ठिकानों से इतनी बड़ी मात्रा में नकद बरामद किया जा रहा है।"
PunjabKesari
अधिकारियों ने बताया कि बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ आयकर विभाग के छापे में अब तक भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है। ये छापे साहू से जुड़े परिसरों में भी मारे गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को कहा कि जब्त की गई रकम 290 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है जो किसी भी एजेंसी द्वारा एक ही अभियान में बरामद किए गए काले धन का ‘‘अब तक का सबसे बड़ा भंडार'' होगा।
PunjabKesari
बता दें यह नकदी ओडिशा और झारखंड में धीरज साहू से जुड़े कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान बरामद की गई थी। पड़ोसी राज्यों में साहू के परिसरों पर छापेमारी बुधवार को शुरू हुई।

कांग्रेस अध्‍यक्ष खरगे ने मांगी पूरे मामले पर र‍िपोर्ट 
इस मामले पर कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे ने झारखंड कांग्रेस से र‍िपोर्ट भी तलब की है। इस मामले के बाद कांग्रेस पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही है। जयराम रमेश के बयान के बाद अब कांग्रेस इस पूरे प्रकरण से अपने को बचाने की कोश‍िश में जुट गई है। 

अलमार‍ियों और बैग्‍स में भरे पड़े थे नोटों के बंडल 
वहीं, इतनी भारी रकम बरामद होने का वीड‍ियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कथित वीडियो में देखा जा सकता है क‍ि अलमार‍ियों में नोटों के बंडल रखे हैं। अलमार‍ियां नोटों के बंडलों से भरी पड़ी हैं। नीचे रखे बैग्‍स भी नोटों से भरे पड़े नजर आ रहे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!