कांग्रेस नेता उदित राज का विवादित बयान, कहा- पाकिस्तान को सबक नहीं सिखा पाए हम

Edited By Parminder Kaur,Updated: 17 May, 2025 04:00 PM

controversial statement of congress leader udit raj

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। इस कार्रवाई की पूरे देश में सराहना हुई थी। लेकिन अब कांग्रेस नेता उदित राज ने इस...

नेशनल डेस्क. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। इस कार्रवाई की पूरे देश में सराहना हुई थी। लेकिन अब कांग्रेस नेता उदित राज ने इस ऑपरेशन पर विवादित बयान दिया है। उदित राज ने कहा कि भारत पाकिस्तान को सबक नहीं सिखा पाया। इस मुद्दे पर दुनिया का कोई भी देश भारत के साथ नहीं खड़ा है।

उदित राज ने डेलिगेशन भेजने पर उठाए सवाल

उदित राज ने कहा, "पाकिस्तान के साथ अमेरिका है। पूरी दुनिया उसके साथ है। पाकिस्तान की परमाणु शक्ति भी अमेरिका की ही देन है। पाकिस्तान में सब कुछ आईएसआई के नियंत्रण में है। वह लगातार आतंकवादियों को भेजता रहता है। मान लीजिए कि हमने एक-दो जगहों पर बमबारी कर दी और आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए, लेकिन बाकी ठिकाने तो अभी भी मौजूद हैं। हम पाकिस्तान को सबक नहीं सिखा पाए, जब दुनिया में कोई भी हमारे साथ नहीं है, तो अब डेलिगेशन भेजकर क्या फायदा? जब जरूरत के समय कोई भी देश हमारे साथ नहीं खड़ा हुआ।"

ऑल पार्टी डेलिगेशन का गठन

केंद्र सरकार ने हाल ही में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल (ऑल पार्टी डेलिगेशन) की घोषणा की है, जिसमें शशि थरूर और रविशंकर प्रसाद जैसे विभिन्न दलों के सांसद शामिल हैं। यह प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों में जाकर पाकिस्तान के झूठ और आतंकवाद के प्रति उसके समर्थन को उजागर करेगा, साथ ही 'ऑपरेशन सिंदूर' पर भारत का पक्ष रखेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!