Edited By Anu Malhotra,Updated: 21 Jun, 2025 04:12 PM

साइबर अपराधियों ने हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले मनीष कुमार अग्रवाल का क्रेडिट कार्ड हैक कर उनकी बैंक खाते से लाखों रुपये निकाल लिए। यह घटना 22 मई को सामने आई, जब मनीष को अपने खाते से अचानक भारी रकम गायब होने की सूचना मिली।
नेशनल डेस्क: साइबर अपराधियों ने हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले मनीष कुमार अग्रवाल का क्रेडिट कार्ड हैक कर उनकी बैंक खाते से लाखों रुपये निकाल लिए। यह घटना 22 मई को सामने आई, जब मनीष को अपने खाते से अचानक भारी रकम गायब होने की सूचना मिली।
बैंक मैसेज ने खोली चोरी की पोल
मनीष कुमार ने बताया कि उन्होंने जैसे ही बैंक से मोबाइल पर पैसे निकाले जाने का मैसेज देखा, उन्हें धोखे का एहसास हुआ। उनके खाते से तीन अलग-अलग ट्रांजैक्शन में कुल 14 लाख रुपये अनाधिकृत रूप से निकाले गए थे। यह सुनते ही उनकी चिंता और घबराहट बढ़ गई।
फौरन बैंक और पुलिस से की मदद की गुहार
पैसे गायब होने के तुरंत बाद मनीष ने तुरंत अपने नजदीकी बैंक शाखा का रुख किया और वहां जाकर क्रेडिट कार्ड और खाते को फ्रीज करवाया ताकि और नुकसान न हो। साथ ही, उन्होंने इस मामले की शिकायत थाना साइबर क्राइम में दर्ज कराई।
पुलिस कर रही है सक्रिय जांच
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने पुष्टि की है कि साइबर अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस बैंक के रिकॉर्ड और डिजिटल ट्रांजैक्शन के जरिए अपराधियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे और इस साइबर ठगी का पर्दाफाश किया जाएगा।
साइबर ठगी के बढ़ते मामले
यह मामला साइबर फ्रॉड के बढ़ते खतरे को फिर से उजागर करता है, खासकर जब तकनीक की बढ़ती निर्भरता के चलते डिजिटल लेनदेन असुरक्षित भी हो सकते हैं। पुलिस और बैंक दोनों की ओर से ग्राहकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है, ताकि इस तरह के धोखाधड़ी से बचा जा सके।