'पाकिस्तान को बना देंगे गाजा', विंग कमांडर शर्मा की पाक को सख्त चेतावनी

Edited By Harman Kaur,Updated: 09 May, 2025 10:53 AM

defense experts warning on india s attack

बीती रात भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर आसमान में टकराव देखने को मिला, जिसमें भारत ने अपनी आधुनिक वायु रक्षा प्रणाली से पाकिस्तान के हमलों को नाकाम कर दिया और करारा जवाब दिया। पाकिस्तान के कई मिसाइल, ड्रोन और लड़ाकू विमान इस कार्रवाई में तबाह...

नेशनल डेस्क: बीती रात भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर आसमान में टकराव देखने को मिला, जिसमें भारत ने अपनी आधुनिक वायु रक्षा प्रणाली से पाकिस्तान के हमलों को नाकाम कर दिया और करारा जवाब दिया। पाकिस्तान के कई मिसाइल, ड्रोन और लड़ाकू विमान इस कार्रवाई में तबाह हो गए। इस संबंध में वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी विंग कमांडर सतीश शर्मा ने कहा कि भारत की सेनाएं पूरी तरह सतर्क और सक्षम हैं। उन्होंने बताया, "युद्ध के समय एयर सुपीरियरिटी सबसे अहम होती है और हमने फेवरेबल एयर सिचुएशन को पूरी तरह अपने पक्ष में कर लिया है।"

ऑपरेशन सिंदूर के बाद दूसरी बड़ी कार्रवाई
विंग कमांडर शर्मा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दर्द से पाकिस्तान अभी उभरा भी नहीं था और अब उसे दोबारा एक करारा झटका मिला है। पाकिस्तान की हालिया हरकतों के जवाब में भारतीय सेनाओं ने बेहद सटीकता से हमला करते हुए उसके डिफेंस सिस्टम और एयर क्राफ्ट को निशाना बनाया। भारत के अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन हमलों को न सिर्फ रोका, बल्कि उन्हें हवा में ही तबाह कर दिया। इस कार्रवाई में भारत ने यह साफ कर दिया कि देश की रक्षा के लिए हर कदम उठाया जाएगा।

"पाकिस्तान को गाजा बना देंगे"
सतीश शर्मा ने सख्त लहजे में कहा कि अगर पाकिस्तान ने फिर से ऐसी हरकत की, तो उसे और भी कड़ा जवाब मिलेगा। "हम पाकिस्तान को गाजा बना देंगे और इसकी पूरी तैयारी है," उन्होंने कहा। उनका मानना है कि भारत की यह प्रतिक्रिया अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अंतर्गत है, जबकि पाकिस्तान ने नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर युद्ध की सीमा लांघी है।

भारत को मिल रहा अंतरराष्ट्रीय समर्थन
इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत को समर्थन मिल रहा है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री से तत्काल बातचीत की, वहीं अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी दखल देने से इनकार कर दिया। संयुक्त राष्ट्र ने भी आतंकवादी हमलों की आलोचना करते हुए भारत के रुख का समर्थन किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!