Edited By Anu Malhotra,Updated: 31 Mar, 2023 09:06 AM

METRO में अकसर लोग प्रैंक और रील्स बनाने के लिए तरह तरह के वीडियो शूट करते है लेकिन हाल ही में वायरल हुए इस वीडियो को देख आम जनता भी मैट्रो में सफर करने से पहले थोड़ा जरूर सोचेगी।
नेशनल डेस्क: METRO में अकसर लोग प्रैंक और रील्स बनाने के लिए तरह तरह के वीडियो शूट करते है लेकिन हाल ही में वायरल हुए इस वीडियो को देख आम जनता भी मैट्रो में सफर करने से पहले थोड़ा जरूर सोचेगी।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो महिलाएं एक दूसरे पर चप्पल लेकर भयंकर भिड़ती हुई नज़र आ रही है। वीडियो दिल्ली मेट्रो का बताया जा रहा है, जिसमें दो महिलाएं किसी बात पर आपस में ही भिड़ गईं और फिर क्या था किसी ने चुपके से इस घटना को कैमरे में कैद कर लिय़ा। वीडियो दिल्ली मेट्रो के लेडीज कोच का है जिसमें लेडीज अपनी सीटों पर बैठी हैं कि तभी ब्लैक जींस और रेड टॉप पहनी एक महिला अपनी सीट से उठ खड़ी पास में ही दूसरी सीट पर बैठी महिला पर बुरी तरह चिल्लाने लगती है और तो और वह चप्पल लेकर मारने के लिए भी खड़ी हो जाती है। इधर दूसरी महिला ने भी पानी की बोतल उठा लड़ने के लिए गाली गलौज करने लगी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि रेड टॉप पहने महिला ने पहले अपना बैग फर्श पर फेंका और चप्पल उतारकर हाथ में पकड़ ली। दूसरी महिला भी पानी की बोतल लेकर उसके पास जा पहुंची. यहां दोनों की बीच खूब कहासुनी हुई। हालांकि इस बीच आसपास मौजूद अन्य महिलाएं दोनों को चुप रहने और लड़ाई ना करने के लिए कहती हैं लेकिन इसके बावजूद दोनों झगड़े में जुटी रहती। वहीं अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरलहो रहा है।