'मुझे लगा मेरी जिंदगी खत्म हो गई, लोग चीख रहे थे' दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट में फंसी ये बड़ी नेता

Edited By Updated: 22 May, 2025 07:49 AM

delhi srinagar flight indigo indigo flight 6e 2142 sagarika ghose

बुधवार को दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में जो कुछ हुआ, वह सैकड़ों यात्रियों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। आसमान में अचानक मौसम का मिजाज ऐसा बदला कि विमान तूफानी हवाओं और ओलावृष्टि में फंस गया। फ्लाइट नंबर 6E 2142 में मौजूद...

नेशनल डेस्क: बुधवार को दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में जो कुछ हुआ, वह सैकड़ों यात्रियों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। आसमान में अचानक मौसम का मिजाज ऐसा बदला कि विमान तूफानी हवाओं और ओलावृष्टि में फंस गया। फ्लाइट नंबर 6E 2142 में मौजूद यात्रियों ने जब विमान को हिचकोले खाते और जोरदार झटकों के बीच कांपते देखा, तो चारों ओर सिर्फ दहशत थी – कोई प्रार्थना कर रहा था, तो कोई अपने प्रियजनों को याद कर रहा था।

इस भयावह अनुभव को झेलने वालों में तृणमूल कांग्रेस का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी शामिल था। पार्टी नेता और पत्रकार सागरिका घोष ने बाद में कहा, "वो पल ऐसा था जैसे मौत से आमना-सामना हो गया हो। मैं सोच रही थी कि अब जिंदगी खत्म होने वाली है।"

खराब मौसम में पायलट ने दिखाई हिम्मत

220 से अधिक यात्रियों को लेकर उड़ रही फ्लाइट जब श्रीनगर के पास पहुंची, तो मौसम अचानक बिगड़ गया। तेज हवाओं, बारिश और ओलों के बीच विमान बुरी तरह डगमगाने लगा। हालात इतने गंभीर हो गए कि पायलट को विमान यातायात नियंत्रण (ATC) को आपात स्थिति की सूचना देनी पड़ी। शुक्र है कि इंडिगो के कप्तान ने अद्भुत संयम और दक्षता का परिचय देते हुए विमान को सुरक्षित श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतार दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ डर का वीडियो

घटना के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यात्रियों ने इस डरावने अनुभव का वीडियो साझा किया, जिसमें यात्रियों को चीखते और प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है। एक यात्री शेख समीउल्लाह ने लिखा, “मैं बाल-बाल बचा। पायलट को सलाम है इस सुरक्षित लैंडिंग के लिए।”

सागरिका घोष ने साझा किया भय का अनुभव

टीएमसी नेता सागरिका घोष ने कहा, "जब फ्लाइट लैंड हुई, तो हमने देखा कि विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।" उनके साथ मौजूद सांसद डेरेक ओ’ब्रायन, नदीमुल हक, मानस भुइयां और ममता ठाकुर भी इस घटना के गवाह बने।

इंडिगो का आधिकारिक बयान

इंडिगो एयरलाइंस ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "दिल्ली से श्रीनगर जा रही हमारी फ्लाइट को रास्ते में खराब मौसम और ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। क्रू ने सभी निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को सुरक्षित लैंड कराया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं और एयरपोर्ट टीम ने उनका पूरा ख्याल रखा।" एयरलाइन ने बताया कि विमान की सावधानीपूर्वक जांच की जा रही है और मरम्मत के बाद ही उसे दोबारा उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!