दिल्ली: बीच सड़क महिला जज से लूटपाट, स्वाति मालीवाल बोली-यहां कोई सुरक्षित नहीं...'बेहद शर्मनाक'

Edited By Seema Sharma,Updated: 14 Mar, 2023 01:16 PM

delhi woman judge robbed in the middle of the road

उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों द्वारा कथित लूटपाट किए जाने के दौरान एक महिला न्यायाधीश के सिर में चोट लग गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्क: उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों द्वारा कथित लूटपाट किए जाने के दौरान एक महिला न्यायाधीश के सिर में चोट लग गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार दो लोगों ने महिला से नकदी और जरूरी दस्तावेजों से भरा बैग कथित तौर पर छीन लिया। बैग में करीब 8,000 रुपए नकद, कुछ दस्तावेज और ATM कार्ड था। महिला ने आरोप लगाया कि लूट के प्रयास के दौरान आरोपी ने उसे धक्का दिया, जिससे उसके सिर में चोटें आईं।

 

पुलिस के मुताबिक, मामला 7 मार्च को तब सामने आया जब घटना के दौरान महिला के साथ मौजूद उसके नाबालिग बेटे ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 394 (लूट के दौरान जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 34 (साझा मंशा) के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी की मदद से गुलाबी बाग पुलिस थाने की टीम ने आरोपी दिलशाद और राहुल को पकड़ लिया।

 

उन्होंने कहा कि दिलशाद डकैती और झपटमारी सहित 10 आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया, जबकि राहुल ने पहली बार अपराध किया है। पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर आरोपियों के पास से ATMकार्ड और 4,500 रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ छह मामले सुलझाने का दावा किया है। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, "दिल्ली में अपराध इस हद तक बढ़ गया है कि अब सड़क पर चलने वाला हर आदमी या औरत असुरक्षित है। एक महिला जज के साथ हाथापाई करना बेहद शर्मनाक है।"

Related Story

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!