Edited By Harman Kaur,Updated: 21 Jun, 2025 12:44 PM

हर माता-पिता का सपना होता है कि उनकी बेटी का भविष्य सुरक्षित और आर्थिक रूप से मजबूत हो। बढ़ती महंगाई के इस दौर में यदि समय रहते निवेश शुरू कर दिया जाए, तो आने वाले वर्षों में एक बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है।
इस योजना में निवेश करने पर आपकी बेटी...
नेशनल डेस्क: हर माता-पिता का सपना होता है कि उनकी बेटी का भविष्य सुरक्षित और आर्थिक रूप से मजबूत हो। बढ़ती महंगाई के इस दौर में यदि समय रहते निवेश शुरू कर दिया जाए, तो आने वाले वर्षों में एक बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है।
दरअसल, बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) आज भी एक बेहतरीन विकल्प मानी जाती है। साल 2015 में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुरू की गई इस स्कीम का मकसद बेटियों की शिक्षा और विवाह के लिए आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस योजना में निवेश करने पर आपकी बेटी 20 साल में करोड़पति बन सकती है।
सरकारी गारंटी के साथ टैक्स में भी राहत
यह योजना पूरी तरह से सरकारी गारंटी वाली है, जिससे निवेशकों को पैसा सुरक्षित होने का भरोसा रहता है। इसके तहत अगर कोई माता-पिता हर साल 1.5 लाख रुपए का निवेश करते हैं, तो 21 साल में 8.2% की ब्याज दर से लगभग 78 लाख रुपए का फंड तैयार किया जा सकता है।
इसके अलावा, आयकर कानून की धारा 80C के तहत इसमें निवेश पर 1.5 लाख रुपए तक की टैक्स छूट भी मिलती है। यदि आपकी सालाना आय 15 लाख रुपए से अधिक है, तो इस योजना में निवेश करने से आपको हर साल करीब 45,000 रुपए की टैक्स बचत हो सकती है। यानी 21 वर्षों में कुल मिलाकर करीब 9.45 लाख रुपए की टैक्स छूट।
कुल 88 लाख तक का लाभ
जब ब्याज सहित मैच्योर फंड (78 लाख रुपए) और टैक्स बचत (9.5 लाख रुपए) को जोड़ा जाए, तो यह स्कीम कुल मिलाकर करीब 88 लाख रुपए का फंड तैयार कर सकती है। यह राशि बेटी की उच्च शिक्षा, शादी या किसी अन्य ज़रूरी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त साबित हो सकती है।
कम उम्र में खोलें अकाउंट, पाएं ज्यादा फायदा
सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट बेटी के जन्म के तुरंत बाद या 10 साल की उम्र तक खोला जा सकता है। निवेश की अवधि 15 साल है, लेकिन खाता 21 साल तक चलता है। यानी जल्दी शुरुआत करने से ज्यादा ब्याज और फंड प्राप्त होता है।