Kedarnath Yatra 2025: जयकारों से गुंजायमान हुई केदार घाटी, सेना की धुनों ने मोहा मन, हेलीकॉप्टर से हुई फूलों की वर्षा

Edited By Updated: 02 May, 2025 10:17 AM

doors of baba kedarnath dham opened flowers were showered from helicopter

उत्तराखंड में हिमालय की गोद में विराजमान विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल केदारनाथ धाम के कपाट आज शुक्रवार को भव्य पूजा-अर्चना और विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। अब अगले छह महीनों तक भक्तजन बाबा केदार के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित कर सकेंगे।

नेशनल डेस्क। उत्तराखंड में हिमालय की गोद में विराजमान विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल केदारनाथ धाम के कपाट आज शुक्रवार को भव्य पूजा-अर्चना और विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। अब अगले छह महीनों तक भक्तजन बाबा केदार के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित कर सकेंगे।

जयकारों से गुंजायमान हुई केदार घाटी

शुक्रवार की सुबह 7 बजे शुभ मुहूर्त में श्री केदारनाथ धाम के पवित्र कपाट मंत्रोच्चार और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ खोले गए। जैसे ही मंदिर के द्वार खुले हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर रंग-बिरंगे फूलों की वर्षा की गई जिससे वातावरण और भी भक्तिमय हो गया। इस पावन अवसर पर आर्मी बैंड ने मनमोहक धार्मिक धुनें बजाईं जिसने उपस्थित सभी लोगों को भावविभोर कर दिया। पूरी केदारनाथ घाटी श्रद्धालुओं के जयकारों से गूंज उठी। 

इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी वागेश लिंग, तीर्थ पुरोहित, बीकेटीसी के पदाधिकारी और स्थानीय लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद रहे।

सीएम धामी बोले, इंतजार की घड़ी हुई खत्म

श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, मैं आप सभी का बाबा के इस पावन धाम पर स्वागत और अभिनंदन करता हूं। आज वह शुभ घड़ी आ गई जिसका इंतजार हम सभी करते हैं। मुझे भी इस बार गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के अवसर पर वहां रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आज से ठीक दो दिन बाद भगवान बद्रीनाथ के दर्शन के लिए बद्रीनाथ मंदिर के कपाट भी खुलेंगे और यात्रा पूर्ण रूप से शुरू हो जाएगी। इस बार यात्रा को पूरी तरह से व्यवस्थित करने के लिए बीते सालों के अनुभवों के आधार पर सभी प्रयास किए गए हैं। देश-दुनिया से यहां आने वाले हमारे सभी श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम, सुरक्षित हो और उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए हमने 2024 की यात्रा संपन्न होते ही 2025 की यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी थीं।

 

PM मोदी के नाम पर हुई विशेष पूजा

मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा, "... आज हमने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर विशेष पूजा भी की है। आज आतंकवाद और अलगाववाद जैसे मुद्दे जो हमारे सामने हैं बाबा हमारे प्रधानमंत्री को शक्ति देंगे और पहलगाम में ऐसी घटना करने वाले दुश्मनों, राक्षसों का खात्मा होगा..."

सरकार को उचित समय का इंतजार

पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा, "आज बहुत अच्छा दिन है। हमारे प्रधानमंत्री बाबा के अनन्य भक्त हैं। उनके नाम से यहां हर बार पहली पूजा होती है। इस बार भी पूजा की गई है कि बाबा उन्हें (प्रधानमंत्री मोदी) देश का नेतृत्व लंबे समय तक करने की शक्ति दें। हमारा प्रयास है कि इस यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा सरल हो। यहां पर नवनिर्माण और पुनर्निर्माण का कार्य 2014 के बाद से शुरू हुआ है। 2013 की आपदा के बाद यह पूरा परिसर क्षतिग्रस्त हो गया था। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में इस नवनिर्माण और पुनर्निर्माण के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का हमारा प्रयास है।" उन्होंने आगे कहा, "निश्चित रूप से हमारे देश की सेना हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उचित समय पर उचित निर्णय जरूर लेगी।"

पहले खुले यमुनोत्री के कपाट, अब बद्रीनाथ का इंतजार

इससे पहले अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर यमुनोत्री धाम के कपाट भी खोले गए थे। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बीते बुधवार को 11 बजकर 55 मिनट पर यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे जहां बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन किए। अब केदारनाथ के बाद चार मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खुलने वाले हैं जिससे चारधाम यात्रा पूरी तरह से शुरू हो जाएगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यमुनोत्री से यात्रा शुरू करने पर चारधाम यात्रा में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आती है। यमुनोत्री यमुना नदी का उद्गम स्थल है और मान्यता है कि यमुना जी यमराज की बहन हैं और अपने जल से सभी के दुख दूर करती हैं। यही कारण है कि श्रद्धालु अक्सर चारधाम यात्रा की शुरुआत यमुनोत्री से ही करते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!