जगन्नाथ रथयात्रा में बेकाबू हुए गजराज, मची अफरा-तफरी, देखें Video

Edited By Updated: 27 Jun, 2025 12:11 PM

elephant went out of control during jagannath rath yatra watch video

गुजरात के अहमदाबाद में आज जगन्नाथ रथयात्रा में अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि एक गजराज अचानक बेकाबू हो गए और उन्हें देख बाकी गजराज भी शोर मचाने लगे। गजराज सड़क पर भीड़ के बीच भागने लगे तो उन्हें देखकर लोग भी इधर उधर भागने लगे।

नेशनल डेस्क:  गुजरात के अहमदाबाद में आज 148वीं जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान एक हाथी के अचानक बेकाबू हो जाने से भगदड़ मच गई। इस घटना ने रथयात्रा के सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक गजराज (हाथी) अचानक बेकाबू होकर भीड़ के बीच सड़क पर दौड़ने लगा। उसे देखकर बाकी हाथी भी शोर मचाने लगे और उनमें भी बेचैनी फैल गई। इस  घटना से सड़क पर मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। गनीमत रही कि कोई गंभीर चोटिल नहीं हुआ, लेकिन कुछ लोग हाथी की चपेट में आने से बाल-बाल बचे।

पुलिस ने संभाली स्थिति, सुरक्षा पर उठे सवाल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों को सुरक्षित दूरी पर ले जाकर स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि, इस हादसे ने इतनी बड़ी धार्मिक यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। पुलिस और आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ऐसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।

#JagannathYatra #ahmedabadnews #gujaratnews pic.twitter.com/I8kCmWu8cJ

— Khushbu Goyal (@kgoyal466) June 27, 2025

जांच जारी, हाथी वन विभाग की देखरेख में

रथयात्रा के आयोजक फिलहाल इस घटना की जांच कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि गजराज अचानक बेकाबू क्यों हुआ। जानकारी के अनुसार, हाथी को उसके महावत भी नियंत्रित नहीं कर पाए थे। फिलहाल, गजराज वन विभाग और पशु चिकित्सकों की देखरेख में है।

148वीं रथयात्रा का भव्य आगाज़- 

यह बता दें कि आज अहमदाबाद में प्रसिद्ध 148वीं जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जा रही है, जिसमें कुल 16 गजराज शामिल हुए हैं। अहमदाबाद की यह रथयात्रा ओडिशा के पुरी के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी जगन्नाथ रथयात्रा मानी जाती है। रथयात्रा शुरू होने से पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के जगन्नाथजी मंदिर में मंगला आरती में हिस्सा लिया। उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे। मंगला आरती के बाद भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की प्रतिमाओं को रथों में विराजमान कर यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा में भक्तों का भारी उत्साह देखने को मिला, लेकिन हाथी वाली घटना से आयोजकों और अहमदाबाद पुलिस में हड़कंप मच गया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!