law Student Gangrape: 'मैंने उसके पैर छुए, लेकिन वो मुझे वॉशरूम के पास ले गया...', पीड़िता ने बताई 3 घंटे की रोंगटे खड़े कर देने वाली आपबीती

Edited By Updated: 28 Jun, 2025 11:51 AM

fir gang rape law student south calcutta law college union room

दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज की 24 वर्षीय लॉ छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में दर्ज कराई FIR में पीड़िता ने रोंगटे खड़े कर देने वाली आपबीती सुनाई।  पीड़िता का आरोप है कि उसे यूनियन रूम से बाहर बुलाकर कहा गया कि "मैं तुम्हें पसंद करता हूँ और तुम्हीं वह...

नेशनल डेस्क:  दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज की 24 वर्षीय लॉ छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में दर्ज कराई FIR में पीड़िता ने रोंगटे खड़े कर देने वाली आपबीती सुनाई।  पीड़िता का आरोप है कि उसे यूनियन रूम से बाहर बुलाकर कहा गया कि "मैं तुम्हें पसंद करता हूँ और तुम्हीं वह लड़की हो जिससे मैं प्यार करना चाहता हूँ", साथ ही शादी का प्रस्ताव भी रखा गया। जब शाम करीब 6:10 बजे अन्य छात्र जाने की तैयारी कर रहे थे, आरोपी ने कहा कि "थोड़ी देर और रुक जाओ"। इसके बाद उसने अपने दो साथियों को कमरे से बाहर निकलकर दरवाजा बंद कराने को कहा।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे वॉशरूम के पास ले गया और लगातार जबरन शारीरिक संबंध की कोशिश की, तब उसने अपील की और मैंने उसके पैर छुए लेकिन उसने जाने नहीं दिया"। उसने प्रेमी की हत्या व माता-पिता को जेल भेजने की धमकी दी और मारपीट की।

नग्न वीडियो भी रिकॉर्ड किया
आरोपी ने मोबाइल में नग्न वीडियो भी रिकॉर्ड किया और ब्लैकमेल किया कि यदि वह उसकी मांगों को पूरा नहीं करेगी, तो वीडियो वायरल कर देगा। वह हॉकी स्टिक से हमला करने की भी कोशिश की। अंततः रात करीब 10:05 बजे पीड़िता यूनियन रूम से भागकर बाहर निकलने में सफल रही, और रात के बाद अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई।

आगामी सुबह पुलिस को शिकायत के बाद मौके पर जाकर तीन आरोपियों-पूर्व छात्र-नॉन-शिक्षण कर्मचारी मोनोजीत मिश्रा (31) व दो मौजूदा छात्र जैब अहमद (19) व प्रमित मुखर्जी (20)-को गिरफ्तार किया गया। सभी को अलीपुर अदालत में पेश किया गया जहाँ उन्हें अबतक 1 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। मेडिकल जांच से सामूहिक बलात्कार की पुष्टि हुई है तथा आरोपियों के फ़ोन फोरेंसिक जांच के लिए जब्त कर लिए गए है।  

तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों में से दो संस्थान के मौजूदा छात्र हैं, जबकि तीसरा पूर्व छात्र है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!