पाक के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने फिर दी चेतावनी, कहा- हम भारत के खिलाफ जंग...

Edited By Harman Kaur,Updated: 16 Jun, 2025 06:01 PM

former pakistan foreign minister bilawal bhutto furious due to water cut off

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत से कश्मीर, सिंधु जल संधि और आतंकवाद के मुद्दों पर व्यापक बातचीत के लिए आग्रह किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि भारत सिंधु जल संधि पर लगी सस्पेंशन नहीं...

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत से कश्मीर, सिंधु जल संधि और आतंकवाद के मुद्दों पर व्यापक बातचीत के लिए आग्रह किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि भारत सिंधु जल संधि पर लगी सस्पेंशन नहीं हटाता, तो पाकिस्तान के पास युद्ध के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।

मीडिया के अनुसार, ब्रसेल्स में जर्मन मीडिया ‘दायचे वेले उर्दू’ को दिए इंटरव्यू में बिलावल ने कहा कि दोनों देशों के बीच केवल वार्ता के माध्यम से ही लंबित विवादों का समाधान संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत बातचीत के लिए टेबल पर नहीं आता तो यह उसके हित में नहीं होगा। पूर्व विदेश मंत्री ने साफ कहा, “भारत द्वारा पाकिस्तान की जल आपूर्ति रोकना पाकिस्तान के अस्तित्व के लिए खतरा होगा। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान के पास युद्ध के अलावा कोई रास्ता नहीं रहेगा।”

बिलावल ने एक दिन पहले भी अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारत को बातचीत के लिए प्रेरित करने की अपील की थी। उनका कहना था कि कश्मीर, जल और आतंकवाद जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर समग्र वार्ता दक्षिण एशिया में स्थायी शांति के लिए जरूरी है।

भारत की ओर से कहा गया है कि वह पाकिस्तान के साथ केवल पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) की वापसी और आतंकवाद के मुद्दों पर ही बातचीत करेगा। समग्र वार्ता की शुरुआत 2003 में हुई थी, लेकिन 2008 के मुंबई हमलों के बाद यह प्रक्रिया ठप्प पड़ गई। बिलावल ने दोहराया कि पाकिस्तान शांति चाहता है, लेकिन अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा और जल अधिकारों से समझौता नहीं करेगा।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत ने 6 मई को पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले का प्रयास किया। दोनों देशों के सैन्य प्रमुखों के बीच बातचीत के बाद 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!