केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा

Edited By Yaspal,Updated: 04 Mar, 2023 04:45 PM

gajendra shekhawat filed a defamation case against ashok gehlot

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है

नेशनल डेस्कः केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। शेखावत ने यह केस दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में दर्ज कराया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने मेरा और मेरे परिवार का नाम एक ऐसी को-ऑपरेटिव सोसायटी के साथ चरित्र हनन किया, जिसका न त मैं और न ही मेरे परिवार का कोई प्राथमिक सदस्य है। गहलोत ने मेरी दिवंगत मां को अभियुक्त बना दिया है। इसके चलते मैंने धारा 500 के तहत मानहानि का मुकदमा दायर किया है। दरअसल, सीएम गहलोत ने 21 फरवरी को सचिवालय में बजट समीक्षा बैठक के बाद कहा था कि संजीवनी घोटाले में गजेंद्र सिंह और उनका पूरा परिवार शामिल है। शेखावत ने इसे षड़यंत्र बताते हुए मानहानि केस के लिए इसी टिप्पणी को आधार बनाया है।

सीएम गहलोत ने यह कहा था
सीएम गहलोत ने 21 फरवरी ने कहा था कि संजीवनी घोटाले में गजेंद्र सिंह, उनके पिता, माता, पत्नी और साले, पांच लोग शामिल हैं, जबकि इस मामले में कुल 50 आरोपी हैं। मुझे लगता है कि मोदी जी ने गजेंद्र सिंह को मंत्री कैसे बना दिया? सीएम गहलोत के बयान पर 22 फरवरी को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पलटवार किया था। उन्होंने सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि यह केवल मेरे चरित्र का हनन कर राजनीतिक रूप से कमजोर करने का षडयंत्र है। उन्होंने बताया कि संजीवननी क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी पर 23 अगस्त 2019 को केस दर्ज हुआ था। राजस्थान सरकार के अधीन पुलिस ने मामले की जांच की। 2019 से 2023 तक तीन चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। हजारों पन्नों की चार्जशीट न तो मुझे और न ही परिवार के किसी सदस्य को अभियुक्त बनाया गया है। शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने बेटे की हार की खीझ उतार रहे हैं।

दरअसल, संजीव क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी ने राजस्थान में 211 और गुजरात में 26 समेत पूरे देश में अपनी ब्रांच खोली थी। इसके बाद करीब दो लाख निवेशकों से 953 करोड़ से निवेश कराकर ठगी की। अब तक केस में नरेश सोनी, कार्यकारी अधिकारी किशन सिंह चोली, पूर्व अध्यक्ष देवी सिंह और मुख्य आरोपी विक्रम सिंह इंद्र को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!