Edited By Seema Sharma,Updated: 21 Sep, 2023 11:33 AM

देशभर में इन दिनों गणेशोत्सव की धूम मची हुई है। गणपति बप्पा अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए 10 दिन के लिए धरती पर पधारे हैं। जगह-जगह बड़े-बड़े पंडाल संजाए गए हैं जिनमें गजानन जी विराजे हैं।
नेशनल डेस्क: देशभर में इन दिनों गणेशोत्सव की धूम मची हुई है। गणपति बप्पा अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए 10 दिन के लिए धरती पर पधारे हैं। जगह-जगह बड़े-बड़े पंडाल संजाए गए हैं जिनमें गजानन जी विराजे हैं। इस बार कहीं चंद्रयान-3 थीम पर, तो कहीं बिस्कुट और पीपल के पत्तों से तैयार भगवान गणेश सभी का दिल जीत रहे हैं। सोशल मीडिया पर गौरी नंदन की दिल जीतने वाली प्रतिमाएं शेयर की जी रही है जिन पर सेे नजरें नहीं हट रही हैं। इसी बीच एक और फोटो वायरल हो रही है जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं।
वायरल तस्वीर में क्रिएटिविटी देखते ही बन रही है। वायरल तस्वीर में भगवान श्रीगणेश फ्लाइट की विंडो सीट पर विराजमान नजर आ रहे हैं और उनके सामने सुंदर-सी थाल सजी रखी हुई है, जिसमें मोदक और लड्डू रखे हुए हैं। गणपति जी के हाथ में भी मोदक पकड़ा हुआ है।
इस AI तस्वीर को इंस्टाग्राम पर इंडिगो एयरलाइन्स ने अपने अकाउंट indigo.6e से शेयर किया है। पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'बप्पा घर वापसी करते हुए। एक दिन पहले शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 1 लाख 77 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। पोस्ट पर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैंं और इस फोटो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।