केंद्र सरकार की ये योजना मुश्किल समय में बनेगी ढाल, महज 20 रुपये में मिलेगा 2 लाख रुपये तक का फायदा

Edited By Updated: 17 Jan, 2026 03:55 PM

government low cost insurance scheme offers 2 lakh cover for just 20 a year

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) आम नागरिकों के लिए आर्थिक सुरक्षा का भरोसेमंद माध्यम है। इस योजना के तहत सिर्फ 20 रुपये सालाना प्रीमियम देकर दुर्घटना में 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलता है। हादसे में मृत्यु, पूर्ण विकलांगता...

नेशनल डेस्क : केंद्र सरकार आम नागरिकों को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाने के लिए लगातार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं का उद्देश्य यह है कि किसी भी आपात स्थिति में लोगों और उनके परिवारों को आर्थिक सहारा मिल सके। ऐसी ही एक महत्वपूर्ण योजना है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), जो बेहद कम खर्च में बड़ा दुर्घटना बीमा कवर प्रदान करती है।

यह योजना खासतौर पर गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बनाई गई है, जिनकी आमदनी सीमित होती है। अक्सर परिवार का एक ही सदस्य कमाने वाला होता है और अगर उसके साथ कोई दुर्घटना हो जाए, तो पूरा परिवार आर्थिक संकट में फंस सकता है। इसी जोखिम को कम करने के लिए सरकार ने यह बीमा योजना शुरू की।

यह भी पढ़ें - कैंसर विशेषज्ञ की चेतावनी, अगर 3 हफ्तों से ज्यादा बने रहें ये 2 लक्षण तो हो सकता है गले का कैंसर

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत सिर्फ 20 रुपये सालाना प्रीमियम देकर 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है। योजना की अवधि हर साल 1 जून से 31 मई तक रहती है और इसे वर्ष 2015 में लॉन्च किया गया था। इस स्कीम में दुर्घटना के कारण मृत्यु होने पर बीमाधारक के नॉमिनी को 2 लाख रुपये की राशि दी जाती है। अगर किसी हादसे में दोनों आंखों, दोनों हाथों या दोनों पैरों की पूरी क्षति हो जाती है, तब भी 2 लाख रुपये का मुआवजा मिलता है। वहीं, आंशिक विकलांगता की स्थिति में 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उसका बैंक खाता होना जरूरी है। प्रीमियम राशि हर साल बैंक खाते से ऑटो-डेबिट के जरिए कटती है, जिससे बार-बार रिन्यू कराने की परेशानी नहीं होती और बीमा बिना रुकावट जारी रहता है।

यदि कोई व्यक्ति इस योजना से जुड़ना चाहता है, तो उसे अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का फॉर्म भरना होगा। जरूरी जानकारी और दस्तावेज जमा करने के बाद आवेदन पूरा हो जाता है। यह योजना कम लागत में परिवार को आर्थिक सुरक्षा देने का एक भरोसेमंद विकल्प है।

यह भी पढ़ें - लिवर विशेषज्ञ की बड़ी चेतावनी, खाली पेट सुबह की पहली ये चीज सेहत के लिए है बेहद खतरनाक


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!