Edited By Harman Kaur,Updated: 07 Jun, 2025 01:01 PM

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और स्वरोजगार की दिशा में बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चलाती है। वहीं, 2023 में भी सरकार ने एक योजना की शुरूआत की थी, जिसका नाम है- 'लखपति दीदी योजना'। इस योजना के तहत महिलाओं को उद्योग के क्षेत्र...
नेशनल डेस्क : महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और स्वरोजगार की दिशा में बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चलाती है। वहीं, 2023 में भी सरकार ने एक योजना की शुरूआत की थी, जिसका नाम है- 'लखपति दीदी योजना'। इस योजना के तहत महिलाओं को उद्योग के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए बिना ब्याज के 1 लाख रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जाएगा।
स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत दी जाएगी ट्रेनिंग
सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना के माध्यम से करीब 3 करोड़ महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जाए। यह योजना विशेष रूप से स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के लिए है, ताकि वे अपने व्यवसाय को स्थापित कर सकें और अपनी आय बढ़ा सकें। योजना के तहत महिलाओं को स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी और उसके बाद उन्हें अपने बिजनेस शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।
कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए
हालांकि, इस योजना के लिए कुछ शर्तें भी निर्धारित की गई हैं। सबसे महत्वपूर्ण शर्त यह है कि योजना का लाभ लेने वाली महिला के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए या उससे कम होनी चाहिए।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
आवेदन प्रक्रिया में महिलाओं को अपना बिजनेस प्लान स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सरकार को भेजना होता है। सरकारी अधिकारी योजना की समीक्षा के बाद लोन प्रदान करते हैं। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर शामिल हैं।
लखपति दीदी योजना न केवल महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करती है, बल्कि ग्रामीण आर्थिक विकास में भी सहायक साबित होगी। सरकार इस योजना के माध्यम से महिलाओं की भागीदारी बढ़ाकर देश की समृद्धि को नई दिशा देना चाहती है।