घर में घुसकर भारतीय सेना के कैप्टन की हत्या, सरपंच ने आधी रात किया हमला, बहू ने पूरा घटनाक्रम का बनाया VIDEO

Edited By Updated: 13 May, 2025 11:11 AM

haryana narnaul retired army officer killed  captain ram singh

हरियाणा के नारनौल जिले के शांत माने जाने वाले गांव मुलोदी में 10 मई की रात जो हुआ, उसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार चुनाव को लेकर शुरू हुई दुश्मनी, एक सेना के रिटायर्ड अफसर की बेरहमी से हत्या पर आकर खत्म हुई। गांव...

नेशनल डेस्क: हरियाणा के नारनौल जिले के शांत माने जाने वाले गांव मुलोदी में 10 मई की रात जो हुआ, उसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार चुनाव को लेकर शुरू हुई दुश्मनी, एक सेना के रिटायर्ड अफसर की बेरहमी से हत्या पर आकर खत्म हुई। गांव में हुए इस खौफनाक हमले में आरोपियों ने रिटायर्ड कैप्टन राम सिंह को घर में घुसकर लाठियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

घर में घुसकर किया हमला
जानकारी के अनुसार, वारदात उस वक्त हुई जब कैप्टन राम सिंह अपने घर पर मौजूद थे। आरोप है कि बोलेरो गाड़ी में सवार होकर गांव के कुछ लोग उनके घर पहुंचे। उनमें से एक आरोपी दीवार फांद कर अंदर घुसा और मुख्य दरवाजा खोल दिया। इसके बाद बाकी आरोपी भी अंदर दाखिल हो गए और उन्होंने मिलकर रिटायर्ड कैप्टन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

बेटे ने दर्ज कराई शिकायत, वीडियो बना सबूत
मृतक के बेटे रामलाल, जो कि हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल हैं, ने बताया कि गांव के ही सरपंच प्रवीण ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके पिता की हत्या की है। उनका कहना है कि विधानसभा चुनावों के समय से ही सरपंच परिवार से रंजिश रखता था। इस घटना के वक्त घर की बहू ने पूरा घटनाक्रम वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब पुलिस के लिए अहम सबूत बन गया है।

घटनास्थल पर गिरा आधार कार्ड और पर्ची
बताया जा रहा है कि जब आरोपी भाग रहे थे, तो उसी दौरान सरपंच का आधार कार्ड और एक फोन नंबर से जुड़ी पर्ची घटनास्थल पर गिर गई, जो अब जांच का अहम हिस्सा बन गई है।

धमकियों का इतिहास भी सामने आया
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि सरपंच ने पहले भी परिवार को धमकाया था और यह हमला सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने उसे वोट नहीं दिया था। मृतक के बेटे रामपाल ने कहा कि यह कोई अचानक हुई वारदात नहीं थी, बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत हमला किया गया।

पुलिस ने शुरू की जांच
नांगल चौधरी थाने के सब-इंस्पेक्टर हरीश कुमार ने पुष्टि की है कि उन्हें गांव मुलोदी से झगड़े की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि रामलाल की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!