घरों में घुसा पानी... सड़कें बनी तालाब, भारी बारिश से गुजरात में हाहाकार; 3 जिलों में रेड अलर्ट

Edited By Updated: 25 Jun, 2025 01:42 PM

havoc in gujarat due to heavy rains red alert in three districts

गुजरात में मानसून ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। सूरत समेत राज्य के 26 जिलों में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, वहीं मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और भीषण बारिश की चेतावनी देते हुए...

नेशनल डेस्क: गुजरात में मानसून ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। सूरत समेत राज्य के 26 जिलों में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, वहीं मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और भीषण बारिश की चेतावनी देते हुए सूरत, नवसारी और वलसाड जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।

सूरत में 36 घंटे में रिकॉर्ड 400 मिमी बारिश
सूरत शहर में हालात बेहद नाजुक हो चुके हैं। बीते 36 घंटों में लगभग 400 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। नतीजतन, कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है, घरों में पानी घुस गया है और सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी हैं। सरथाना, गोडादरा, मगोब, कड़ोदरा और कामरेज जैसे इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं।
PunjabKesari
पुलिस थाने तक डूबे, रेस्क्यू टीम ने बोट से पहुंचाई राहत
सूरत के एक पुलिस थाने में करीब 3 फीट तक पानी भर गया, जिससे पुलिसकर्मियों को अपना सामान समेटकर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा। राहत कार्य के तहत रेस्क्यू टीमें बोट लेकर थाने पहुंचीं और पुलिस बल को बाहर निकाला। कई रिहायशी सोसाइटियों की निचली मंजिलें जलमग्न हो गई हैं, जहां फंसे लोगों को निकालने के लिए प्रशासन ने राहत सामग्री पहुंचाई है।
PunjabKesari
ढह गई इमारत की दीवार, सड़कें गायब
दो दिन पहले भारी बारिश के कारण एक इमारत की दीवार गिरने की घटना ने प्रशासन की चिंता और बढ़ा दी है। वहीं, गोडादरा-मगोब को जोड़ने वाली सड़क पानी में डूबकर गायब हो चुकी है। नगरपालिका को राहत के लिए ट्रैक्टर तक उतारना पड़ा।
PunjabKesari
हाईवे और रेलवे अंडरपास भी जलमग्न
कामरेज और कड़ोदरा के आसपास के हाईवे जलभराव की चपेट में हैं, जहां फंसी गाड़ियों को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं। रेलवे अंडरपासों में भी पानी भर गया है, जिससे ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि सूरत समेत दक्षिण गुजरात के अधिकांश हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक मौसम में सुधार की संभावना नहीं है। लगातार बारिश से राहत फिलहाल दूर नजर आ रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!