दिल्ली-NCR में आंधी के साथ झमाझम बारिश, इन 10 राज्यों में भी मौसम होगा मेहरबान

Edited By Yaspal,Updated: 30 May, 2023 09:24 PM

heavy rain with thunderstorm in delhi ncr

दिल्ली में मंगलवार शाम मेघ गर्जना के साथ बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं, जिसके चलते यातायात प्रभावित हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

नई दिल्लीः दिल्ली में मंगलवार शाम मेघ गर्जना के साथ बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं, जिसके चलते यातायात प्रभावित हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में आंधी चली है। पूरे शहर में तेज हवाओं और बारिश के कारण कई पैदल यात्री इधर-उधर दौड़ते दिखाई दिए जबकि वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई।

सापेक्षिक आर्द्रता 48 प्रतिशत से 91 प्रतिशत के बीच रही। मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे से पहले के 24 घंटों के दौरान शहर में 1.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश व गरज के साथ तेज हवा चलने का अनुमान जताया है।

अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। शाम सात बजे 24 घंटों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 115 रहा, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है। गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' माना जाता है।

देश के कम से कम 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में अगले 24 से 48 घंटों में झमाझम बारिश हो सकती है। जिन राज्यों में बारिश के आसार हैं, उनमें दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु शामिल हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

राजस्थान में 30 से 31 मई तक बारिश का अनुमान है. यहां आंधी के साथ बारिश होने के आसार हैं। 50-60 km/h की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। उत्तराखंड में 30 मई से 02 जून तक बारिश के आसार हैं. जम्मू-कश्मीर में 31 मई को बारिश होगी। वहीं, कर्नाटक में 30 और 31 तक बारिश की संभावना है। इसके अलावा केरल में 30 मई से 03 जून तक बारिश का अनुमान जताया गया है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 30 मई को बारिश होगी।

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 24 Sep,2023 01:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!