भारत आज रुकने के मूड में नहीं है, अब हम आतंकी हमलों पर चुप  नहीं बैठतेः PM मोदी

Edited By Updated: 18 Oct, 2025 06:39 AM

india is in no mood to stop today pm modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत ने तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों में अपने लिए अवसर पैदा कर नए मुकाम हासिल किये हैं और अपने लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में तेजी से आगे बढ रहा भारत तरह तरह की बाधाओं के बावजूद रूकने के मूड में नहीं है।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत ने तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों में अपने लिए अवसर पैदा कर नए मुकाम हासिल किये हैं और अपने लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में तेजी से आगे बढ रहा भारत तरह तरह की बाधाओं के बावजूद रूकने के मूड में नहीं है। मोदी ने शुक्रवार को यहां एक निजी टेलीविजन चैनल के कार्यक्रम में कहा कि दुनिया में अलग अलग तरह की बाधाओं और व्यवधानों के बावजूद भारत तेजी से आगे बढ रहा है। 

उन्होंने कहा , ' भारत आज रूकने के मूड में नहीं है। हम न रूकेंगे ना थमेंगे। हम 140 करोड़ देशवासी मिलकर तेजी से आगे बढेंगे ।आज जब दुनिया में भांति भांति के रोडब्लॉक हैं स्पीड ब्रेकर हैं तब अनस्टोप्पेबल भारत की चर्चा स्वाभाविक है। ' भारत के तेजी से आत्मनिर्भरता के लक्ष्य की ओर बढने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आज भारत की वृद्धि वैश्विक अवसरों का आकार दे रही है। 

उन्होंने कहा, ' आज भारत अब फ्रेजाइल फाइव से बाहर निकलकर टाप फाइव इकोनोमिज में से एक बन गया है। आज चिप से लेकर शिप तक चारों तरफ आत्म्नर्भिर भार आत्मविश्वास से भरा हुआ भारत है। आज भारत की वृद्धि दर वैश्विक अवसर को आकार दे रही है।' उन्होंने कहा कि इसी का नतीजा है कि पूरी दुनिया आज भारत को एक विश्वसनीय जिम्मेदार और मजबूत भागीदार के रूप में देख रही है। 

कोरोना महामारी के संकट का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उस समय भारत ने अपनी खुद की वैक्सीन बनाकर और लोगों को वैक्सीन लगाकर एक नया इतिहास रचा। मोदी ने कहा कि भारत ने हर संकट के समय सभी भविष्यवाणियों और अनुमानों को गलत साबित कर अपने लिए अवसर पैदा किये हैं और हर भविष्यवाणी से बेहतर करना भारत का मिजाज बन चुका है। उन्होंने कहा कि भारत के सामर्थ्य को देखते हुए आज हरित ऊर्जा से लेकर सेमीकंडक्टर के क्षेत्र तक बड़े बडे निवेश हो रहे हैं और दुनिया के देश भारत को भरोसेमंद साझीदार मानते हुए उसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि गूगल ने कुछ ही दिन पहले भारत के एआई स्पेस में 15 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है। 

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर माओवादियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक समय देश के कई बड़े राज्य माओवादी आतंक की चपेट में थे लेकिन मोदी सरकार की कठोर नीतियों के कारण अब यह समस्या केवल 11 जिलों तक सिमट कर रह गई है। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग माथे पर संविधान लेकर नाचते हैं वे आज भी माओवादियों की रक्षा में लगे हैं। उन्होंने कहा कि अब वह दिन ज्यादा दूर नहीं है जब देश पूरी तरह माओवाद के आतंक से मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मोदी की गांरटी है। उन्होंने कहा कि एक समय देश में सुधार मजबूरी में किए जाते थे लेकिन अब सुधार मजबूत द्दष्टिकोण के साथ किये जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा , ' हमने हर रिस्क को रिफार्म में हर रिफार्म को रेजिलियंस में और इर रेजिलियंस को रिवोल्युशन में बदला है। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 11 वर्षों में नीति और प्रक्रिया के लोकतांत्रिकरण का काम कर लोगों के जीवन में सरकार का हस्तक्षेप कम कर उनके जीवन को सरल बनाया है।' प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श सुविधा ई संजीवनी की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि यह केवल एक सुविधा नहीं बल्कि भरोसा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक 42 करोड़ लोग इससे ओपीडी सलाह लेकर लाभ ले चुके हैं। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!