भारत आसियान के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को जल्द ही कर सकता है रद्द, जानें क्यों बढ़ रहा दबाव

Edited By Updated: 09 Jul, 2025 03:57 PM

india may soon cancel the free trade agreement with asean

भारत दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) के साथ हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को जल्द ही रद्द कर सकता है। 2009 में लागू हुए इस समझौते की समीक्षा में नौ दौर की बातचीत के बावजूद अब तक कोई ठोस परिणाम नहीं निकला है, जिससे भारत की ओर से इस...

नेशनल डेस्क : भारत दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) के साथ हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को जल्द ही रद्द कर सकता है। 2009 में लागू हुए इस समझौते की समीक्षा में नौ दौर की बातचीत के बावजूद अब तक कोई ठोस परिणाम नहीं निकला है, जिससे भारत की ओर से इस समझौते को खत्म करने पर विचार किया जा रहा है। घरेलू उद्योग जगत इस फैसले के लिए सरकार पर दबाव बना रहा है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौता (AITIGA) की 10वीं समीक्षा बैठक अगले महीने दिल्ली में होने की संभावना है। लेकिन अगर इस दौर की बातचीत भी सफल नहीं हुई, तो भारत इस समझौते को समाप्त करने के लिए बाध्य हो सकता है।

यह समझौता अगस्त 2009 में तत्कालीन वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा द्वारा हस्ताक्षरित किया गया था और 1 जनवरी 2010 से लागू हुआ था। भारत ने माना है कि इस एफटीए के कमजोर प्रावधानों के कारण आसियान के 10 देशों – ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम के माध्यम से चीनी वस्तुओं की भारी डंपिंग हुई है, जिससे भारतीय उद्योगों को गंभीर नुकसान पहुंचा है।

समीक्षा में तेजी की संभावना
एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि समीक्षा प्रक्रिया में अब तेजी लाई जा सकती है। दोनों पक्ष इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने पर सहमत हैं ताकि व्यापार पर सकारात्मक प्रभाव पड़े। सरकार का लक्ष्य है कि 2025 तक इस ट्रेड एग्रीमेंट से जुड़े मसलों पर ठोस समाधान निकाला जाए।

भारतीय उद्योग जगत को उम्मीद है कि आसियान के साथ 10वें दौर की बातचीत से समस्या का समाधान निकल सकेगा, लेकिन इसके लिए अब तत्काल कार्रवाई की जरूरत है क्योंकि पिछले दो वर्षों से समीक्षा प्रक्रिया में लगातार देरी हो रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!