ट्रंप की धमकी- रूस से तेल खरीदने वालों पर लगेगा 500% अमेरिकी टैक्स, भारत ने दिखाया कड़ा रुख

Edited By Updated: 03 Jul, 2025 07:24 PM

india s concerns shared with us senator proposed 500 tariff on russian oil

अमेरिकी सांसद लिंडसे ग्राहम ने एक प्रस्ताव पेश किया है जिसमें कहा गया है कि जो देश  रूस से तेल खरीदते हैं उन पर 500% तक का शुल्क लगाया जाए यदि रूस यूक्रेन शांति वार्ता में शामिल नहीं...

International Desk: अमेरिकी सांसद लिंडसे ग्राहम ने एक प्रस्ताव पेश किया है जिसमें कहा गया है कि जो देश  रूस से तेल खरीदते हैं उन पर 500% तक का शुल्क लगाया जाए यदि रूस यूक्रेन शांति वार्ता में शामिल नहीं होता। इस प्रस्ताव पर भारत ने  कड़ी चिंता जताई है। विदेश मंत्री  एस. जयशंकर ने वाशिंगटन में कहा कि भारत ने अपनी ऊर्जा सुरक्षा और हितों से अमेरिका को अवगत करा दिया है।
 

जयशंकर ने स्पष्ट किया, “हमें लगता है कि हमारे हित और हमारी ऊर्जा जरूरतों को अमेरिका को समझा दिया गया है। हमारे अधिकारी और दूतावास लगातार संपर्क में हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी संसद में जो भी प्रस्ताव आता है, अगर उसका  भारत के हितों पर असर होता है या हो सकता है  तो भारत उसे  गंभीरता से लेता है। 

 

इस बीच, भारत और अमेरिका के बीच अंतरिम व्यापार समझौते पर भी बातचीत चल रही है। भारत चाहता है कि उसकी श्रम-प्रधान वस्तुओं  को अमेरिका में  बाजार पहुंच  मिले। वहीं अमेरिका चाहता है कि उसके कृषि उत्पादों पर भारत आयात शुल्क कम करे। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव  राजेश अग्रवाल कर रहे हैं। वे वाशिंगटन में वार्ता में भाग ले रहे हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!