ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए भारत ने ठोका दावा, इन देशों से मिलेगी कड़ी टक्कर

Edited By Updated: 02 Jul, 2025 07:15 PM

india stakes claim to host olympics 2036

भारत ने इतिहास रचने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए आधिकारिक दावेदारी पेश कर दी है। स्विट्जरलैंड के लुसान स्थित इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) मुख्यालय में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को इस दावेदारी को औपचारिक रूप से...

नेशनल डेस्क: भारत ने इतिहास रचने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए आधिकारिक दावेदारी पेश कर दी है। स्विट्जरलैंड के लुसान स्थित इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) मुख्यालय में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को इस दावेदारी को औपचारिक रूप से प्रस्तुत किया। इस दावेदारी में गुजरात की राजधानी अहमदाबाद को मेजबान शहर के रूप में प्रस्तावित किया गया है।

भारत के खेल इतिहास में पहला मौका
अगर भारत को 2036 ओलंपिक की मेजबानी मिलती है, तो यह देश के लिए पहली बार होगा जब वह ओलंपिक जैसे वैश्विक खेल महाकुंभ की मेजबानी करेगा। प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय खेल मंत्रालय, गुजरात सरकार और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पी.टी. उषा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल को IOC से ओलंपिक आयोजन की आवश्यकताओं और प्रक्रिया को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां मिलीं। साथ ही, अहमदाबाद में ओलंपिक कराने की भारत की दृष्टि और महत्वाकांक्षा भी साझा की गई।

‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का संदेश
भारत की दावेदारी में 'वसुधैव कुटुंबकम'—"दुनिया एक परिवार है"—को केंद्रीय सिद्धांत के रूप में शामिल किया गया है। इसके जरिए भारत ने IOC के समक्ष वैश्विक खेल समुदाय को एकजुट करने की अपनी सोच पेश की। गुजरात के खेल मंत्री हर्ष संघवी ने बैठक के बाद कहा, “हम IOC के साथ मिलकर आने वाले समय में इस साझी महत्वाकांक्षा को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

“भारत में ओलंपिक खेल केवल एक आयोजन नहीं होंगे, बल्कि...'
हालांकि भारत को ओलंपिक मेजबानी के लिए सऊदी अरब, तुर्की, इंडोनेशिया और चिली जैसे देशों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। इस बीच, IOC की नई प्रमुख किर्स्टी कोवेंट्री ने हाल ही में मेजबान चयन प्रक्रिया को फिलहाल रोकने की घोषणा की थी, जिससे निर्णय प्रक्रिया में IOC सदस्यों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। IOA अध्यक्ष पी.टी. उषा ने कहा, “भारत में ओलंपिक खेल केवल एक आयोजन नहीं होंगे, बल्कि यह देश के युवाओं के लिए एक प्रेरक और परिवर्तनकारी अनुभव बनेंगे।”

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!