खराब मौसम के कारण बीच हवा में लड़खड़ाने लगा Indigo का विमान, खौफनाक VIDEO में चिल्लाते दिखे यात्री, सुनाई आपबीती

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 22 May, 2025 11:24 AM

indigo s plane started faltering in mid air due to bad weather

दिल्ली से श्रीनगर जा रहे इंडिगो के एक विमान को खराब मौसम का सामना करना पड़ा जिससे विमान में भारी अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के बाद विमान को श्रीनगर में सुरक्षित लैंड करवाया गया लेकिन विमान के आगे के हिस्से (नोज कोन) को नुकसान पहुंचा है।

नेशनल डेस्क। दिल्ली से श्रीनगर जा रहे इंडिगो के एक विमान को खराब मौसम का सामना करना पड़ा जिससे विमान में भारी अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के बाद विमान को श्रीनगर में सुरक्षित लैंड करवाया गया लेकिन विमान के आगे के हिस्से (नोज कोन) को नुकसान पहुंचा है।

आसमान में डर का मंजर

विमान में बैठे 240 यात्री और चालक दल के सदस्य उस समय दहशत में आ गए जब विमान तेजी से ऊपर-नीचे लड़खड़ाने लगा। यात्रियों ने इमरजेंसी में मदद के लिए प्रार्थना करनी शुरू कर दी। एयर टर्बुलेंस (हवा के झटके) इतनी तेज थे कि विमान अंदर से बुरी तरह हिल रहा था।

 

 

 

घटना से जुड़ा एक वायरल वीडियो भी सामने आया है जिसमें यात्री घबराहट में चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि खराब मौसम के कारण विमान बुरी तरह हिल रहा था और उस पर लगातार ओले गिर रहे थे। कई यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

 

 

 

पायलट की सूझबूझ की तारीफ

इस मुश्किल स्थिति में पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल को आपातकाल की सूचना दी। उनकी तत्परता और फ्लाइट क्रू के सहयोग से विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो पाई। इस घटना के बाद यात्रियों और सोशल मीडिया यूजर्स ने पायलट और फ्लाइट क्रू की जमकर तारीफ की है। यात्रियों ने इस घटना को इंटरनेट पर साझा करते हुए पायलट के प्रति आभार व्यक्त किया।

भयानक और बुरा सपना

नबीला जमाल नाम की एक यात्री ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर फ्लाइट के अंदर का एक वीडियो शेयर करते हुए इसे "बहुत बुरा सपना" बताया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "दिल्ली-श्रीनगर इंडिगो फ्लाइट में भयंकर तूफान आया। लोगों के बीच चीख-पुकार और प्रार्थनाएं सुनी गईं। विमान में तूफान बहुत भयंकर था।" हालांकि उन्होंने राहत की खबर भी दी कि जहाज में सवार सभी 227 लोग सुरक्षित हैं। नबीला ने बताया कि फ्लाइट की 'नोज कोन' क्षतिग्रस्त हो गई और केबिन का सामान भी नीचे गिर गया था।

ऐसा भयानक अनुभव कभी नहीं हुआ

इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 में सवार यात्री शेख समीउल्लाह ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया, "मैं इंडिगो की फ्लाइट में सवार था। सब कुछ सामान्य लग रहा था लेकिन अचानक पायलट ने खराब स्थिति की घोषणा की। इसके बाद हम सबको सीट बेल्ट बांधने के लिए कहा गया।" समीउल्लाह ने कहा कि वह अक्सर फ्लाइट से सफर करते हैं, "लेकिन मैंने कभी इस तरह का भयानक अनुभव नहीं महसूस किया। यह काफी भयावह था।" उन्होंने विमान को सुरक्षित उतारने के लिए पायलट की जमकर तारीफ की।

 

 

 

 

इंडिगो कंपनी ने बताया कि विमान को तकनीकी जांच के लिए फिलहाल उड़ान से हटा लिया गया है। विमान की लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट टीम ने यात्रियों की पूरी देखभाल की। यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि खराब मौसम में हवाई यात्रा कितनी जोखिम भरी हो सकती है लेकिन पायलटों की सूझबूझ और प्रशिक्षण ऐसे मुश्किल हालात में यात्रियों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!