IPL फाइनल का क्रेज! आसमान पर पहुंचे फ्लाइट टिकटों के दाम, फैंस की जेब पर भारी असर

Edited By Updated: 02 Jun, 2025 11:50 AM

ipl final craze flight ticket prices skyrocket huge impact on fans  pockets

IPL का बहुप्रतीक्षित फाइनल अब पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद के विशाल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महामुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है।

नेशनल डेस्क: IPL का बहुप्रतीक्षित फाइनल अब पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद के विशाल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महामुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। हर कोई इस ऐतिहासिक मैच का गवाह बनने के लिए अहमदाबाद पहुँचने की जुगत में है जिसका सीधा असर यात्रा और ठहरने के खर्चों पर पड़ रहा है।

फ्लाइट टिकटों के दाम आसमान पर-

फाइनल की घोषणा होते ही अहमदाबाद जाने वाली उड़ानों के किराए में भारी उछाल आया है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी कोलकाता-अहमदाबाद रूट पर देखी गई है, जहाँ रिटर्न टिकट का किराया दोगुना हो गया है। ट्रैवल वेबसाइट्स के अनुसार, इकोनॉमी क्लास की सभी सीटें फुल हो चुकी हैं, और अब केवल प्रीमियम या बिजनेस क्लास के महंगे टिकट ही उपलब्ध हैं।

कोलकाता से अहमदाबाद के लिए रोजाना केवल पांच सीधी उड़ानें हैं, और टिकटों की मांग इतनी बढ़ गई है कि कीमतें अनियंत्रित हो गई हैं। आमतौर पर कोलकाता से अहमदाबाद का राउंड ट्रिप टिकट ₹12,000 से ₹13,000 के बीच होता है, लेकिन अब यह ₹30,000 तक पहुँच गया है। अन्य शहरों से भी अहमदाबाद के लिए हवाई टिकटों की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

होटल भी हुए महंगे, ऑनलाइन सर्च में उछाल-

हवाई किराए के साथ-साथ होटल के कमरों की कीमतों में भी लगभग 10% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ट्रैवल एजेंट्स का कहना है कि अहमदाबाद और मुंबई के होटल तेजी से भर रहे हैं। अहमदाबाद के लिए ऑनलाइन होटल सर्च में 40% का उछाल आया है, जो फैंस के जुनून को दर्शाता है।

पार्क स्ट्रीट की 27 वर्षीय सोनल कपूर, जो एक मार्केट रिसर्च प्रोफेशनल हैं, इस क्रेज का एक उदाहरण हैं। वह कहती हैं, "मैं हर साल ईडन गार्डन्स में सभी मैच देखती हूँ। फाइनल किसी भी टीम का हो, मैं देखने जरूर जाती हूँ। इस बार विराट कोहली फाइनल में हैं, तो अहमदाबाद जाना तो बनता है। मैं वहाँ दो दिन घूमूँगी और जब वापसी का टिकट सस्ता होगा, तब वापस आऊँगी।"

फाइनल शिफ्ट होने से कोलकाता में निराशा-

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि IPL का फाइनल पहले कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में होना था। इस मैच को कोलकाता से अहमदाबाद शिफ्ट किए जाने से शहर के क्रिकेट प्रेमी काफी दुखी हैं। मैच को बारिश की आशंका के चलते स्थानांतरित किया गया था, लेकिन इस फैसले ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है।

BJP ने सुरक्षा कारणों को इस बदलाव की वजह बताया है, जबकि TMC ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री के नाम पर बने स्टेडियम को पहल दी है। गौरतलब है कि पिछले साल KKR के चैंपियन बनने के बाद, कोलकाता को इस साल फाइनल और क्वालिफायर-2 की मेजबानी मिली थी। बंगाल क्रिकेट संघ ने BCCI को मौसम विभाग के डेटा के साथ यह भी बताया था कि जून में कोलकाता का मौसम अच्छा रहेगा, लेकिन बोर्ड ने उनकी बात नहीं मानी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!