खामेनेई ने चुन लिया अपना उत्तराधिकारी, बेटा नहीं तीन मौलवियों को किया नामित, कहा- मेरी विरासत इन्हीं में से कोई एक संभाले

Edited By Anu Malhotra,Updated: 22 Jun, 2025 07:27 AM

iran s supreme leader ayatollah ali khamenei  successor

पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर है और इस बीच एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई ने संभावित युद्ध या हत्या की स्थिति को देखते हुए अपने तीन उत्तराधिकारियों के नाम तय कर दिए हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के...

इंटरनेशनल डेस्क: पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर है और इस बीच एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई ने संभावित युद्ध या हत्या की स्थिति को देखते हुए अपने तीन उत्तराधिकारियों के नाम तय कर दिए हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, खामेनेई इस समय एक गहरे भूमिगत बंकर में रह रहे हैं और उनकी सुरक्षा को देखते हुए सभी इलेक्ट्रॉनिक संचार बंद कर दिए गए हैं ताकि उनका लोकेशन ट्रेस न किया जा सके।

खामेनेई के बेटे को नहीं मिली जगह
रिपोर्ट के मुताबिक, आयतुल्ला खामेनेई के बेटे मोजतबा, जो एक धार्मिक नेता होने के साथ इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) से भी जुड़े हैं, को उत्तराधिकारियों की सूची में शामिल नहीं किया गया है। गौरतलब है कि मोजतबा को पहले खामेनेई का उत्तराधिकारी माना जा रहा था। वहीं ईरान के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी, जो इस दौड़ में सबसे आगे थे, मई 2024 में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए। खामेनेई ने तीन मौलवियों को नामित किया है और कहा है कि मेरी विरासत इन्हीं में से कोई एक संभाले।

इज़राइल का कड़ा बयान – खामेनेई को अब और नहीं रहने दिया जा सकता
इज़राइल के रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज़ ने शुक्रवार को तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ईरान के सर्वोच्च नेता को अब "और जीवित रहने की अनुमति नहीं दी जा सकती।" यह बयान उस समय आया जब एक ईरानी मिसाइल ने तेल अवीव के पास एक अस्पताल को निशाना बनाया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। कात्ज़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, एक बुज़दिल तानाशाह, जो बंकर में छिपा बैठा है, इज़राइल के अस्पतालों और रिहायशी इलाकों पर मिसाइलें दाग रहा है। यह युद्ध अपराध है और खामेनेई को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया जाएगा।"

इज़राइल ने तेज किए हमले, वॉर प्लान तैयार
इज़राइल ने साफ किया है कि अब वह तेहरान समेत ईरान के रणनीतिक और सरकारी ठिकानों पर हमले तेज करेगा। कात्ज़ ने कहा, “प्रधानमंत्री और मैंने सेना को निर्देश दिए हैं कि ईरान पर हमले की तीव्रता को और बढ़ाया जाए ताकि इज़राइल के खिलाफ खड़ी हो रही खतरनाक व्यवस्था को खत्म किया जा सके।”

अमेरिका की ओर से भी युद्ध की तैयारी के संकेत मिले। न्यूयॉर्क टाइम्स और एयरक्राफ्ट ट्रैकिंग साइट्स के अनुसार, B-2 स्टेल्थ बॉम्बर विमान अमेरिका के मिडवेस्ट एयरबेस से उड़ान भरते हुए प्रशांत महासागर की ओर देखे गए। इन बमवर्षकों के साथ एरियल रिफ्यूलिंग जेट्स भी थे, जो लंबे मिशन की तैयारी को दर्शाता है। B-2 बॉम्बर में GBU-57 बंकर बस्टर बम लगाया जा सकता है, जो लगभग 30,000 पाउंड वजनी होता है और 200 फीट जमीन के भीतर घुसकर विस्फोट कर सकता है। माना जा रहा है कि यह हथियार खामेनेई के बंकर जैसे ठिकानों को निशाना बनाने की क्षमता रखता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!