बड़ा फैसला! GST रिफॉर्म से आम आदमी को राहत? विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कही ये बड़ी बात

Edited By Updated: 04 Sep, 2025 10:46 AM

jaishankar s statement on changes in gst

केंद्र सरकार ने आम लोगों और छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए जीएसटी में कई बड़े बदलाव किए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि जीएसटी में अब सिर्फ 5% और 18% के दो ही स्लैब रहेंगे जबकि बाकी सभी स्लैब खत्म कर दिए गए हैं। यह नई व्यवस्था...

नेशनल डेस्क। केंद्र सरकार ने आम लोगों और छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए जीएसटी में कई बड़े बदलाव किए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि जीएसटी में अब सिर्फ 5% और 18% के दो ही स्लैब रहेंगे जबकि बाकी सभी स्लैब खत्म कर दिए गए हैं। यह नई व्यवस्था 22 सितंबर से लागू हो जाएगी। वहीं विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस फैसले को ऐतिहासिक करार दिया।

किन चीजों पर टैक्स हुआ खत्म?

सरकार ने दवाओं, कुछ रोजमर्रा के जरूरी सामानों और शिक्षा से जुड़ी चीजों को पूरी तरह से टैक्स-फ्री कर दिया है। इसमें दूध, पनीर, ब्रेड और छेना जैसे उत्पाद भी शामिल हैं जिन पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा।

यह भी पढ़ें: टैरिफ पर ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, कहा - 'ट्रंप टैरिफ' को तुरंत वैध घोषित करे कोर्ट

मंत्रियों ने बताया क्या होगा असर?

इस फैसले को लेकर केंद्रीय मंत्रियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एस. जयशंकर: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस फैसले को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस की घोषणा को लागू करने जैसा है। उन्होंने कहा कि यह फैसला देश में चल रही परिवर्तन यात्रा पर बड़ा असर डालेगा और व्यापार और जीवन को आसान बनाएगा।

यह भी पढ़ें: अवैध धर्मांतरण का खुलासा: 60 बच्चों का माइंड वॉश कर ईसाई बना रहे थे आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नितिन गडकरी: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ये सुधार एक परिवर्तनकारी कदम हैं जो किसानों, एमएसएमई, छोटे व्यापारियों, महिलाओं, युवाओं और मध्यम वर्ग को राहत देंगे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक नीतिगत बदलाव नहीं बल्कि नागरिकों को सशक्त बनाने और हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है।

सरकार को उम्मीद है कि जीएसटी में किए गए ये बदलाव आम आदमी की जेब पर पड़ने वाले बोझ को कम करेंगे और छोटे कारोबारियों के लिए व्यापार करना और भी आसान हो जाएगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!