Edited By Tanuja,Updated: 12 Jul, 2025 08:29 PM

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर अगले हफ्ते चीन के तियानजिन शहर में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने चीन जाएंगे...
International Desk: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर अगले हफ्ते चीन के तियानजिन शहर में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने चीन जाएंगे। चीनी विदेश मंत्रालय ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। SCO की यह बैठक 15 जुलाई को होगी। इसमें चीन के विदेश मंत्री वांग यी के निमंत्रण पर भारत समेत सभी 10 सदस्य देशों के विदेश मंत्री हिस्सा लेंगे। बैठक में सदस्य देश कई अहम अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, जयशंकर की यह यात्रा दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख में एलएसी विवाद के बाद पहली चीन यात्रा होगी। उम्मीद है कि जयशंकर और वांग यी के बीच सीमा विवाद, व्यापार में जरूरी धातुओं की आपूर्ति जैसे मुद्दों पर अलग से बातचीत भी हो सकती है।बताया जा रहा है कि जयशंकर इससे पहले 13 जुलाई को बीजिंग पहुंचेंगे और वांग यी से अलग मुलाकात करेंगे। यह दौरा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजीत डोभाल की हाल की चीन यात्रा के बाद हो रहा है।
चीन फिलहाल एससीओ का अध्यक्ष है और इसी हैसियत से सभी बड़ी बैठकें चीन में हो रही हैं। रक्षा मंत्री सिंह ने भी जून में एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान चीन को ‘जटिल मुद्दों’ पर रोडमैप बनाकर हल निकालने का सुझाव दिया था।सीमा विवाद को लेकर अब तक भारत और चीन के बीच 23 दौर की विशेष प्रतिनिधि वार्ता हो चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस हल नहीं निकल पाया है। माना जा रहा है कि वांग यी जल्द भारत आकर एनएसए डोभाल से फिर से वार्ता कर सकते हैं।