हंगामे के बीच लोकसभा में पास हुआ जम्मू-कश्मीर का बजट, BJP नेता बोले-PM मोदी ने हर वर्ग का रखा ध्यान

Edited By Seema Sharma,Updated: 21 Mar, 2023 04:09 PM

jammu and kashmir budget passed in lok sabha amid uproar

लोकसभा ने मंगलवार को हंगामे के बीच वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सामान्य बजट और संबंधित विनियोग विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी।

नेशनल डेस्क: लोकसभा ने मंगलवार को हंगामे के बीच वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सामान्य बजट और संबंधित विनियोग विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी। केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का 1.18 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में आवास और 18.36 लाख परिवारों को साफ पानी के लिए हर घर नल लगाने पर जोर दिया गया। निचले सदन में शोर-शराबे के बीच जम्मू-कश्मीर के बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए भाजपा के सदस्य जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के बजट पर चर्चा होने जा रही है, ऐसे में क्षेत्र के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए विपक्ष के सदस्यों को अपने स्थान पर बैठना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश इस बजट में केंद्र शासित प्रदेश के हर वर्ग और हर क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखा गया है और 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि का प्रावधान किया गया है। हंगामे के बीच ही वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सामान्य बजट और संबंधित विनियोग विधेयक को पारित किए जाने का प्रस्ताव रखा और सदन ने ध्वनिमत से इसे मंजूरी प्रदान कर दी।

 

ज्ञात को कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के प्रारंभ से ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा भारत के लोकतंत्र को लेकर लंदन में दिए गए बयान पर भाजपा के सांसद और अडाणी समूह से जुड़े मामले की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से जांच की मांग को लेकर कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों के सदस्य लोकसभा में शोर-शराबा कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर का 2023-24 का सामान्य बजट केंद्र शासित प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद को (जीडीपी) पांच साल में दोगुना करने का आश्वासन देता है। इसमें जमीनी लोकतंत्र को मजबूत करने, स्थायी कृषि को बढ़ावा देने, निवेश और औद्योगिक विकास को सुगम बनाने, रोजगार सृजन, त्वरित विकास और समावेशी विकास तथा महिला सशक्तीकरण व सामाजिक समावेश पर जोर दिया गया है।

 

इसमें देश के शेष हिस्सों को रेल संपर्क से जोड़ने और अगले वित्त वर्ष में जम्मू और श्रीनगर में मेट्रो रेल लाने की योजना बनाने की बात कही गई है। इसमें वित्त वर्ष के लिए कुल बजट अनुमान 1,18,500 करोड़ रुपए है, जिसमें से विकासात्मक व्यय 41,491 करोड़ रुपए का है। इसमें कृषि और बागवानी के लिए 2,526.74 करोड़ रुपए, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के लिए 2,097.53 करोड़ रुपए, ग्रामीण विभाग को 4,169.26 करोड़ रुपए, बिजली क्षेत्र को 1,964.90 करोड़ रुपए, जल शक्ति विभाग को 7,161 करोड़ रुपए, आवास और शहरी विकास के लिए 2,928.04 करोड़ रुपए, शिक्षा के लिए 1,521.87 करोड़ रुपए तथा सड़कों एवं पुलों के निर्माण हेतु 4,062.87 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

Related Story

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!