मां काली को खुश करने के लिए शख्स ने मंदिर में काटी अपनी गर्दन, घटना CCTV कैमरे में कैद

Edited By Updated: 24 Nov, 2023 02:45 PM

jhansi uttar pradesh temple man killed himself mother goddess

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक शख्स की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक मंदिर में देवी मां को खुश करने के लिए एक शख्स ने खुदी की ही बलि देने की कोशिश की। शख्स ने काली मां को खुश करने के लिए क्षेत्र के मंसिल माता मंदिर पहुंचा और उसने अपनी गर्दन...

नेशनल डेस्क:  उत्तर प्रदेश के झांसी में एक शख्स की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक मंदिर में देवी मां को खुश करने के लिए एक शख्स ने खुदी की ही बलि देने की कोशिश की। शख्स ने काली मां को खुश करने के लिए क्षेत्र के मंसिल माता मंदिर पहुंचा और उसने अपनी गर्दन काटकर बलि देने का प्रयास किया। यह सारी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई लेकिन गनीमत रही कि  वहां मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी।  पुलिस मौके पर पहुंची और रक्तरंजित युवक को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया 
 
शख्स की बरुआसागर थाना इलाके के बनगुवां गांव का रहने वाला नीरज रायकवार (26 साल) के तौर पर पहचान हुई।   युवक का कहना है कि वह मजदूरी करता है. उसे काली मां को खुश करना था. इसके लिए वह क्षेत्र के मंसिल माता मंदिर पहुंचा और उसने अपनी गर्दन काटकर बलि देने का प्रयास किया।  

घायल युवक नीरज रायकवार ने कहा कि उसके साथ कुछ गलत हो गया था. उसे ठीक करने के लिए काली मइया की पूजा करनी थी।  देवी को खुश करने के लिए ही उसने गर्दन काट ली. हालांकि, तन से सिर धड़ से अलग होने से पहले ही लोगों ने युवक को बचा लिया। 
 
वहीं, एसपी ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि 26 साल का नीरज रायकवार अधिक शराब के नशे में बनगुवां गांव के बगल में ही स्थित मंसिल माता मंदिर पहुंचा और वहां पर रखी कटोरी से अपना गला रेतने लगा। जब  लोगों को इसके बारे में पता लगा तो तत्काल उसे रोका और पुलिस को सूचना दी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!