बारिश से तबाही वाले क्षेत्र में न पहुंचने पर कंगना रनौत ने दी सफाई, कहा- 'जयराम ठाकुर ने सलाह दी कि जब तक...'

Edited By Updated: 04 Jul, 2025 05:32 PM

kangana ranaut clarified on not reaching the rain ravaged area

हिमाचल के मंडी में कुछ दिनों से भारी बारिश की वजह से तबाही देखने को मिल रही है। इस कुदरती आपदा के बीच हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा सांसद कंगना रनौत पर विपक्ष ने निशाना साधा है। विरोधियों का कहना है कि सासंद को क्षेत्र का दौरा करना चाहिए।

नेशनल डेस्क: हिमाचल के मंडी में कुछ दिनों से भारी बारिश की वजह से तबाही देखने को मिल रही है। इस कुदरती आपदा के बीच हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा सांसद कंगना रनौत पर विपक्ष ने निशाना साधा है। विरोधियों का कहना है कि सासंद को क्षेत्र का दौरा करना चाहिए।

 कंगना ने दी सफाई-  

 विरोधियों द्वारा अपने ऊपर लगाए गए आरोपों के बीच कंगना ने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि, "हिमाचल में लगभग हर साल बाढ़ से होने वाली तबाही को देखना दिल दहला देने वाला है।" उन्होंने आगे बताया, "मैंने सेराज और मंडी के अन्य इलाकों में बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचने की कोशिश की, लेकिन विपक्ष के सम्मानित नेता जयराम ठाकुर ने सलाह दी कि जब तक संपर्क और प्रभावित इलाकों तक पहुंच बहाल नहीं हो जाती, तब तक इंतजार करें।" कंगना ने यह भी कहा कि "आज मंडी डीसी ने रेड अलर्ट भी जारी किया है। इस पर अधिकारियों की मंजूरी का इंतजार है, जल्द से जल्द वहां पहुंचूंगी धन्यवाद।"

<

>

जयराम ठाकुर के बयान से बढ़ा विवाद

जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में पत्रकारों ने ठाकुर से पूछा कि कंगना रनौत मंडी के प्रभावित इलाकों से दूर क्यों हैं। इस पर उन्होंने कहा, "मुझे मालूम नहीं, उन्होंने ऐसा क्यों किया। हम लोग यहां हैं, मंडी के लोगों के साथ जीने-मरने के लिए हम यहां हैं। जिनको इसकी चिंता नहीं है, उनके बारे में मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता।"

ये भी पढ़ें- हाई कोर्ट का अहम फैसला: शादीशुदा महिला नहीं लगा सकती झूठे शादी के वादे पर संबंध बनाने का आरोप

कांग्रेस ने साधा निशाना

जयराम ठाकुर के इस बयान को कांग्रेस ने 'X' पर साझा किया और कंगना रनौत पर सीधा निशाना साधा। कांग्रेस ने लिखा, "सांसद कंगना रनौत को मंडी के लोगों की चिंता नहीं है- ये बात हम नहीं, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP नेता जयराम ठाकुर कह रहे हैं। दरअसल, हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने से लोग भीषण त्रासदी से जूझ रहे हैं, लेकिन मंडी की सांसद कंगना रनौत गायब हैं।"

 ये भी पढ़ें- मोदी, अमित शाह ने तमिलनाडु को अधिक धन आवंटन का झूठा दावा किया : द्रमुक

कंगना ने जताई थी संवेदना

गौरतलब है कि 2 जुलाई को ही कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले में बादल फटने की घटना पर संवेदना व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था, "यह हृदयविदारक घटना बेहद पीड़ादायक है। इस आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करती हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें। घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले और लापता लोगों की सुरक्षित वापसी हो— यही प्रार्थना है। मैं हिमाचल सीएम से अपील करती हूं कि राहत व बचाव कार्यों में तेज़ी लाई जाए और प्रभावितों को हर संभव सहायता अविलंब उपलब्ध हों।"

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!