Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 01 Jun, 2025 04:24 PM

त्योहारों का मौसम शुरू होने ही वाला है। दशहरा, दिवाली और छठ जैसे खास मौकों पर जब पूरे देश में लोग अपने घर जाना चाहते हैं तब ट्रेनों में टिकट मिलना सबसे बड़ी चुनौती बन जाता है। वेटिंग लिस्ट लंबी होती जाती है और कंफर्म टिकट मिलना लगभग नामुमकिन लगता है।
नेशनल डेस्क: त्योहारों का मौसम शुरू होने ही वाला है। दशहरा, दिवाली और छठ जैसे खास मौकों पर जब पूरे देश में लोग अपने घर जाना चाहते हैं तब ट्रेनों में टिकट मिलना सबसे बड़ी चुनौती बन जाता है। वेटिंग लिस्ट लंबी होती जाती है और कंफर्म टिकट मिलना लगभग नामुमकिन लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेलवे ने यात्रियों के लिए एक ऐसा विकल्प रखा है जिससे आखिरी समय में भी आपको कंफर्म सीट मिल सकती है? आइए जानते हैं इस ‘करंट टिकट’ जुगाड़ के बारे में विस्तार से।
वेटिंग की चिंता खत्म करेगा करंट टिकट
अगर आपने समय पर टिकट नहीं बुक कराया या आपकी वेटिंग लिस्ट कंफर्म नहीं हुई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। अब आपके पास ‘करंट टिकट’ का विकल्प है। ये टिकट ट्रेन के प्रस्थान से कुछ घंटे पहले ही बुक किए जाते हैं। खास बात ये है कि इसमें आपको किसी अतिरिक्त चार्ज की जरूरत नहीं होती।
क्या है करंट टिकट और कैसे करता है काम?
रेलवे ने सुनिश्चित करने के लिए कि ट्रेन की कोई भी सीट खाली न जाए, करंट टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की है। इसमें आप ट्रेन के चलने से चार घंटे पहले से लेकर पांच मिनट पहले तक टिकट बुक करा सकते हैं। इस बुकिंग के जरिए यात्रियों को उपलब्ध बची हुई खाली सीटें दी जाती हैं।
बहुत से लोग तत्काल टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं, लेकिन इसमें सबसे बड़ी समस्या है – भारी भीड़ और बुकिंग एजेंट्स की दखल। आम यात्रियों को टिकट मिल पाना मुश्किल होता है। वहीं दूसरी ओर करंट टिकट में न तो एजेंट्स की मोनोपॉली होती है और न ही कोई प्रीमियम शुल्क देना पड़ता है। इसीलिए अगर आप ट्रेन छूटने के कुछ घंटे पहले तक भी तैयार हैं तो कंफर्म सीट पाना संभव है।
कहां से और कैसे करें करंट टिकट बुकिंग?
करंट टिकट आप दो तरीकों से बुक कर सकते हैं –
-
IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप से
-
रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से
आपको बस ट्रेन के डिपार्चर टाइम से पहले चेक करते रहना है कि सीट उपलब्ध है या नहीं। जैसे ही सीट खाली दिखे, तुरंत बुकिंग करें।
त्योहारों में घर जाने की आखिरी उम्मीद
त्योहारों के दौरान जब तत्काल और सामान्य कोटा में टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो जाता है तब करंट टिकट एक उम्मीद की किरण बनकर सामने आता है। इससे लाखों यात्री बिना किसी एजेंट के झंझट में पड़े आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं और अपनों से मिल सकते हैं।